Latehar : राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के लातेहार प्रखंड अध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव को बनाया गया है. इससे पहले शनिवार को होटल द कार्निवाल्स, लातेहार में राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा की एक बैठक जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद की अध्यक्षता में की गयी. प्रखंड में लातेहार प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. कमेटी का उपाध्यक्ष अशोक प्रसाद, संजय यादव व कपिल प्रसाद, सचिव संजीत प्रसाद, धर्मेंद्र प्रसाद व राजेश प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार, उप कोषाध्यक्ष बलराम यादव तथा मीडिया प्रभारी राजेश प्रसाद गुप्ता को बनाया गया.
इसे भी पढ़ें : फरार दाहू यादव के पिता पशुपति यादव को रांची लाया गया, ED कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
उच्च न्यायालय में वाद दायर किया जायेगा
बैठक में कहा गया कि लातेहार जिला में ओबीसी का आरक्षण शून्य कर दिया गया है. जबकि लातेहार जिले में ओबीसी की जनसंख्या तकरीबन 68 प्रतिशत है. ऐसे में ओबीसी को आरक्षण नहीं दिये जाने पर पूरे जिले में आक्रोश है. बैठक में वर्तमान आरक्षण व्यवस्था पर रोक लगाने के लिए माननीय उच्च न्यायालय में वाद दायर करने का निर्णय लिया गया.
गांव स्तर पर संगठन होगा मजबूत : शत्रुघ्न
जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा कि संगठन को हर दृष्टि से मजबूत बनाना है. गांव से जिला स्तर तक कमेटी का गठन कर इसे मजबूत बनाया जायेगा. उन्होंने सदस्यता अभियान भी चलाने की बात कही. कहा कि हमें अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ेगा तो किया जायेगा. लेकिन सरकार को लातेहार में ओबीसी को आरक्षण देना होगा.
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में अधिवक्ता सुनील प्रसाद, रामप्यारे प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष महेश प्रसाद गुप्ता, पवन कुमार यादव, वीरेंद्र यादव, अरविंद कुमार चंद्रवंशी, उमेश प्रसाद, कमलेश प्रसाद, प्रवीण कुमार यादव, संतोष कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, संजीव कुमार चंद्र, मिशाल कुमार, विशाल कुमार, निर्मल कुमार यादव, शिव शंभू प्रसाद, नीरज प्रसाद, आशीष कुमार गुप्ता, उदय कुमार यादव, जनेश्वर यादव, ठाकुर दयाल यादव, कुलदीप यादव व प्रदुमन यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : मुंबई में सेक्स रैकेट का भंडाफोड, भोजपुरी एक्ट्रेस समेत 3 गिरफ्तार, 3 मॉडल्स भी रेस्क्यू
[wpse_comments_template]