Search

राज्यपाल ने भाजपा की मांग पर मुहर लगा दी है : बिरंची नारायण

Bokaro: मॉब लीचिंग बिल वापस किये जाने लेकर भाजपा व कांग्रेस आमने सामने है. बता दें कि झारखंड सरकार के द्वारा मॉब लिंचिंग बिल को पास कराने के लिए सदन में पेश किया गया था. जिसे राज्यपाल ने कुछ त्रुटियां बता कर बिल को वापस कर दिया. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने एक वीडियो जारी कर भाजपा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार के इशारे पर चल रहा है राजभवन. उन्होंने भाजपा को हर चीज पर राजनीति नहीं करने की नसीहत दी. इस पर भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने राज्यपाल के इस फैसले का  स्वागत किया. इसे भी पढ़ें-  10">https://lagatar.in/two-arrested-including-militant-bhikhan-ganjhu-rewarded-with-10-lakhs/">10

लाख का इनामी उग्रवादी भीखन गंझू समेत दो गिरफ्तार, 26 मामलों में फरार व NIA का है मोस्ट वांटेड    

सरकार दोषपूर्ण बिल वापस ले

भाजपा के मुख्य सचेतक सह बोकारो के विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि महामहिम राज्यपाल ने भाजपा की मांग पर मुहर लगा दी है. भाजपा लगातार इस बिल का विरोध कर रही थी. लेकिन राज्य सरकार ने मुसलमानों को खुश करने के लिए और हिंदुओं को दुखी करने के लिए इस कानून को लाने का काम किया था. कहा कि सरकार चेते और दोषपूर्ण बिल को वापस ले. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अपने वोट बैंक को बनाए रखने के लिए इस तरह का कानून ला रही है. उन्होंने कांग्रेस के जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के बयान पर कहा कि वह एक जोकर है. जोकर की बातों पर कोई प्रतिक्रिया देना उचित नहीं समझता हूं. इसे भी पढ़ें-  योगी">https://lagatar.in/yogi-will-take-oath-on-march-25-many-celebrities-including-modi-will-be-present-the-ceremony-will-be-special-in-many-ways/">योगी

25 मार्च को लेंगे शपथ, मोदी समेत कई हस्तियां रहेंगी मौजूद, कई मायनों में खास होगा समारोह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp