आश्चर्य करने वाला खुलासा
एक और आश्चर्य की बात है कि दोनों के बैंक खातों में लाखों रुपये होने के बावजूद भी उनके हाथ में नकद एक रुपये भी नहीं हैं. ऐसा उनकी ओर दिये गए कागजात से खुलासा हुआ है. डीजीपी की ओर से दिये गये आंकड़े के अनुसार एसबीआई सचिवालय ब्रांच स्थित बैंक खातों में 18 लाख 33 हजार से रुपए से ज्यादा जमा है. वहीं एसबीआई संभल खाते में 31 हजार से ज्यादा, दिल्ली के आरके पुरम एसबीआई शाखा में 5 लाख 43 हजार से ज्यादा, यूबीआई पटना में 43 हजार 700 से ज्यादा और पीपीएफ अकाउंट में 37 लाख 47 हजार से ज्यादा रुपये हैं. इसके अलावा सुमिता के बैंक खातों में कई लाख रुपये जमा हैं. साथ ही कई एलआईसी पॉलिसी चल रही है जिसका लाखों में प्रीमियम है. इसे भी पढ़ें- शाम">https://english.lagatar.in/read-the-evening-news-diary-12-news-stories-of-the-day-what-happened-in-bengal-20-killed-due-to-poisonous-liquor-in-bihar-occupation-of-jharkhand-land-in-bihar-what-is-the-charge-on-karnataka-cm-and-m/44381/">शामकी न्यूज डायरी पढ़ें, दिन भर की 12 खबरें- बिहार में जहरीली शराब से 20 की मौत, क्या हुआ बंगाल में, झारखंड की जमीन पर बिहार का कब्जा, कर्नाटक सीएम पर क्या है आरोप, और भी बहुत कुछ
सुमिता सिंघल के पास 40 ग्राम हीरा और 470 ग्राम सोना
अगर बात करें सोना, चांदी और हीरे की तो डीजीपी एसके सिंघल के पास 90 ग्राम सोना है, जो अंगूठी और चेन के रूप में है. वहीं उनकी पत्नी सुमिता के पास 40 ग्राम के हीरे का सेट है. इनके पास 470 ग्राम सोने के गहने हैं. डीजीपी एसके सिंघल और उनकी पत्नी सुमिता सिंघल के नाम पर हरियाणा के गुरुग्राम और दिल्ली में फ्लैट और जमीन भी हैं. इसके अलावा पत्नी के नाम पर नोएडा में एक कॉमर्शियल भूमि है. फ्लैट खरीदने और बेटे की मेडिकल की पढ़ाई के लिए उन्होंने 1.36 करोड़ रुपये बैंकों से कर्ज लिया है. https://english.lagatar.in/bihar-at-least-20-people-died-in-nawada-sasaram-begusarai-and-muzaffarpur-due-to-drinking-poisonous-liquor/44413/
Leave a Comment