Search

इतिहासकार शिवशहर बाबासाहेब पुरंदरे का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

Lagatar Desk प्रसिद्ध इतिहासकार और इतिहासकार शिवशहर बाबासाहेब पुरंदरे का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक शिवशहर बाबासाहेब पुरंदरे का सोमवार सुबह निधन हो गया. वो काफी लंबे समय से बीमार थे. बाबासाहेब पुरंदरे का निधन 99 साल में पुणे के एक अस्पताल में हुआ है. पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है. इसे भी पढ़ें - हरियाणा">https://lagatar.in/haryana-petrol-pumps-will-remain-closed-today-dealer-associations-strike-demanding-reduction-in-vat/">हरियाणा

: आज बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, वैट घटाने की मांग को लेकर डीलर एसोसिएशन की हड़ताल

अपने व्यापक कार्यों के कारण जीवित रहेंगे- पीएम

https://twitter.com/narendramodi/status/1460080014800609280

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि शिवशहर बाबासाहेब पुरंदरे अपने व्यापक कार्यों के कारण जीवित रहेंगे, इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के साथ हैं. शांति. इसे भी पढ़ें -कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-fire-breaks-out-in-moving-car-near-pwd-office-driver-escapes-and-saves-life/">कोडरमा

: पीडब्ल्यूडी ऑफिस के समीप चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने भागकर बचायी जान

निधन सोमवार सुबह 5 बजकर 7 मिनट में दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में हुआ

बता दें कि शिवशाहीर बाबासाहेब पुरंदरे का नाम बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे था लेकिन लोग उन्हे बाबासाहेब पुरंदरे के नाम से जानते थे. जिनका निधन सोमवार सुबह 5 बजकर 7 मिनट में दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया है. सुबह 10.30 बजे वैकुंठ स्मशानभूमी में बाबासाहेब पुरंदरे का अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसे भी पढ़ें -Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-15-makers-took-a-shocking-decision-shamita-shetty-out-of-the-house/">Bigg

Boss 15 : मेकर्स ने लिया चौंकाने वाला फैसला, शमिता शेट्टी घर से हुई बाहर

एक सप्ताह पहले हुआ था निमोनिया 

जानकारी के मुताबिक पुरंदरे को एक सप्ताह पहले निमोनिया हुआ था. तब उन्हें दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मृत्यु हो गई. अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. डॉक्टरों ने बताया कि रविवार को उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी और तब से उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई थी. इसे भी पढ़ें -दिल्ली">https://lagatar.in/delhis-air-improves-today-sc-will-hear-on-pollution-again/">दिल्ली

की हवा में सुधार, आज फिर SC में प्रदूषण पर होगी सुनवाई

शिवाजी महाराज के पूर्व-प्रतिष्ठित उत्तराधिकारियों में से एक थे

वहीं रविवार को ही स्थानीय मीडिया और कई पोर्टलों में उनकी मृत्यु की अफवाह फैल गई थी. पुरंदरे को छत्रपति शिवाजी महाराज के पूर्व-प्रतिष्ठित उत्तराधिकारियों में से एक माना जाता था. पुरंदरे ने 1980 के दशक के मध्य में शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित नाट्य `जनता राजा` को लिखा और निर्देशन भी किया था. इसे भी पढ़ें -एमजीएम:">https://lagatar.in/mgm-villagers-take-youths-hostage-near-chhotabanki-dam-police-rescue-them/">एमजीएम:

छोटाबांकी डैम के पास युवकों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp