: बोकारो में महिला को निर्वस्त्र कर बेरहमी से मारा, मामला दर्ज
जयपुर की रहने वाली है अवनि लेखड़ा
भारत की अवनि लेखड़ा ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है. टोक्यो पैरालंपिक में भारत का यह पहला गोल्ड मेडल है. जयपुर की रहने वालीं 19 साल की इस शूटर ने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया. वह 249.6 का स्कोर बनाकर अव्वल रहीं. अवनि ने इस स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड में 21 निशानेबाजों के बीच सातवें स्थान पर रहकर फाइनल में प्रवेश किया था. उन्होंने 60 सीरीज के छह छह शॉट के बाद 621.7 का स्कोर बनाया, जो शीर्ष आठ निशानेबाजों में जगह बनाने के लिए पर्याप्त था. इसे भी पढ़ें -पोड़ाहाट">https://lagatar.in/police-alert-on-the-information-of-presence-of-cpi-maoist-regional-committee-member-anmol-da-in-podahat-forest/">पोड़ाहाटजंगल में भाकपा माओवादी के रीजनल कमेटी सदस्य अनमोल दा की मौजूदगी की सूचना से पुलिस अलर्ट
alt="" width="600" height="337" />
सुमित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
. सुमित अंतिल ने भारत को इस प्रतियोगिता में तीसरा पदक दिलाया है. उन्होंने सोमवार को पुरुषों (एफ 64 वर्ग) के फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता है. सुमित ने 68.55 मीटर दूर जैबलिन फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. सुमित आंतिल का ये थ्रो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया है. इसे भी पढ़ें -पटनाः">https://lagatar.in/patna-permission-to-build-a-grand-pandal-on-durga-puja-with-conditions/">पटनाःदुर्गा पूजा पर शर्तों के साथ भव्य पंडाल बनाने की अनुमति
जैवलिन थ्रो में भी भारत के हिस्से में और दो पदक आए
वहीं चक्का फेंक स्पर्धा में योगेश कथुनिया ने F56 श्रेणी में रजत पदक जीता. इस स्पर्धा में योगेश 44.38 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ दूसरे स्थान पर रहे.वहीं जैवलिन थ्रो में भी भारत के हिस्से में दो पदक आए. देवेंद्र झाझरिया ने F46 वर्ग में रजत और सुंदर सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। इसे भी पढ़ें -चंदुका">https://lagatar.in/in-the-case-of-guard-beating-in-chanduka-minerals-the-labor-department-recorded-the-statement-of-31-workers-and-guards/">चंदुकामिनरल्स में गार्ड पिटाई प्रकरण में श्रम विभाग ने 31 मजदूर व गार्डों का दर्ज किया बयान
Leave a Comment