Ranchi: रांची के धुर्वा स्थित प्रभु जगन्नाथ मंदिर का अब कायाकल्प होगा. मंदिर परिसर का समग्र विकास सीएसआर से होना है. इस कार्य के लिए 2 करोड़ 9 लाख रुपये की राशि भी स्वीकृत की जा चुकी है. रांची जिला प्रशासन के किए सीसीएल ने एमओयू भी कर किया है. बहुत जल्द यह कार्य शुरू हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें –आर्थिक सर्वेक्षण : झारखंड की खाद्य सुरक्षा की तस्वीर तेजी से हो रही मजबूत
मंदिर परिसर में क्या-क्या होगा काम
मंदिर के समग्र विकास की दिशा में बाउंड्री वाल, पार्क निर्माण, वॉटर फाउंटेन, बच्चों के लिए खेलने की सुविधा, शौचालय, बागवानी, कियोस्क, गजीबो, पर्याप्त लाइटिंग, रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सहित कई कार्य किए जाएंगे.
संजय सेठ ने की पहल
बताते चलें कि अगस्त 2024 में संजय सेठ ने सीसीएल के सीएमडी को पत्र लिखकर जगन्नाथ मंदिर की आध्यात्मिकता और ऐतिहासिकता से अवगत कराया था. रक्षा राज्य मंत्री ने अपने पत्र में कहा था कि नागवंशी राजाओं के द्वारा स्थापित यह मंदिर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े नायकों की गतिविधियों का प्रमुख केंद्र रहा है.
इसे भी पढ़ें –आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट : ग्रामीण विकास में झारखंड की प्रगति, 13.42 लाख KCC कार्ड में 4.31 लाख एक्टिव