Search

ऐतिहासिक जगन्नाथपुर रथ मेला सात जुलाई से, जिला प्रशासन ने की बैठक

 Ranchi : रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को जगन्नाथपुर रथ मेले के आयोजन को लेकर समाहरणालय में बैठक आयोजित की गयी. इस साल 7 से 17 जुलाई तक ऐतिहासिक जगन्नाथपुर रथ मेले का आयोजन होना है. बैठक में जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति रांची के प्रभारी अध्यक्ष रणेंद्र कुमार, सचिव मिथलेश कुमार, उपाध्यक्ष अशोक नारसरिया, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, प्रथम सेवक ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव, सदस्य सुहास तेतरे, उपाधीक्षक हटिया प्रमोद कुमार मिश्रा, आवासीय दंडाधिकारी हटिया स्मृति कुमारी और संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के तहत सीसीटीवी लगाने के निर्देश

जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति रांची के प्रतिनिधियों के साथ मेले के बेहतर आयोजन के प्रस्ताव पर डीसी ने कई निर्देश जारी किये. मेले से संबंधित निविदा की सूचना जारी करने को लेकर डीसी ने निर्देश दिये. मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के तहत सीसीटीवी लगाने, मंदिर के आसपास लाइट की व्यवस्था, रथ एवं मंदिर में दो-दो पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिये गये. डीसी ने कहा कि जगन्नाथपुर रथ मेले के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति रांची के साथ हमेशा खड़ा रहा है. मेले का आयोजन भव्य तरीके से संपन्न हो, इसकी सारी व्यवस्था की जायेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp