पिता के बाद दूसरी जेनरेशन में बेटी CJI बनेगी
खबर है कि उनके पिता जस्टिस ईएस वेंकटरमैया भी 1989 में चीफ जस्टिस बने थे. भारतीय न्यायपालिका के इतिहास में यह दूसरा मौका बताया गया है जब पिता के बाद दूसरी जेनरेशन में बेटी CJI बनेगी. इससे पहले सीनियॉरिटी के हिसाब से जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ नवंबर 2022 में चीफ जस्टिस बनेंगे. उनके पिता जस्टिस वाई बी चंद्रचूड़ 1978 में CJI बने थे. सबसे लंबा कार्यकाल जस्टिस वाईबी चंद्रचूड़ का रहा था. वे सात साल तक भारत के चीफ जस्टिस रहे. यह अब तक का एक रिकार्ड है. इसे भी पढ़ें : 20">https://lagatar.in/americas-withdrawal-after-20-years-of-fighting-taliban-capture-kabul-airport-firing-in-celebration/">20साल की लड़ाई के बाद हो गयी अमेरिका की वापसी, काबुल एयरपोर्ट पर तालिबान का कब्जा, जश्न में फायरिंग
नागरत्ना सितंबर 2027 में पहली महिला सीजेआई बन सकती हैं
शपथ लेने वाले नौ नये न्यायाधीशों में न्यायमूर्ति अभय श्रीनिवास ओका, विक्रम नाथ, जितेंद्र कुमार माहेश्वरी, हिमा कोहली और बीवी नागरत्ना शामिल हैं. इसके अलावा न्यायमूर्ति सीटी रविकुमार, एमएम सुंदरेश, बेला एम त्रिवेदी और पीएस नरसिम्हा को भी पद की शपथ दिलाई गयी. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary31augustgang-rape-dumkajmm-retaliates-marandigenerator-budhadev-guha-died-agriculture-scientist-murder-3-arrestedincluding-other-news-videos/">सुबहकी न्यूज डायरी|31अगस्त|दुमका में गैंगरेप|रांची में गोलीबारी|JMM का मरांडी पर वार|बुद्धदेव गुहा का निधन|समेत अन्य खबरें और वीडियो|
Leave a Comment