Search

गुवा-बराईबुरु सड़क पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप हाइवा पेड़ से टकराया, चालक घायल

Kiriburu/Gua : गुवा थाना अन्तर्गत गुवा-बराईबुरु मुख्य सड़क मार्ग पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप हाइवा (जेएच05एटी-9704) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में हाइवा का चालक मुन्ना राय गंभीर रूप से घायल हो गया. वह गुवा का रहने वाला है. घायल चालक को तत्काल सेल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/GUA-HYVA-CHALAK-1-191x300.jpg"

alt="" width="191" height="300" /> इसे भी पढ़ें : मैथन">https://lagatar.in/dissolved-in-color-at-maithon-dam-two-patients-of-corona-found/">मैथन

डैम पर रंग में भंग, मिले कोरोना के दो मरीज
उल्लेखनीय है कि उक्त हाईवा टीएसएलपीएल खदान से गुवा रेलवे साइडिंग लौह अयस्क को अनलोड कर वापस खदान जा रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई. दुर्घटना की सूचना गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव को मिलते ही वे तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचे और घायल चालक को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा. दुर्घटनाग्रस्त हाइवा बराईबुरु निवासी बुधराम पूर्ति का बताया जा रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp