Bermo : बेरमो के गांधीनगर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोदोनाला लोहा पुल के निकट 20 मार्च की देर शाम एक हाइवा ट्रक जल गया. बताया गया कि शॉर्ट सर्किट के कारण हाइवा में आग लगी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त हाइवा ट्रक सीसीएल के कटारा क्षेत्र के जारंगडीह साइडिंग में कोयला गिराकर वापस खासमहल लौट रहा था. लौटने के क्रम में उक्त ट्रक में अचानक शॉर्ट सर्किट हुई और आग लग गयी. इसे भी पढ़ें-राज्यपाल">https://lagatar.in/his-excellency-governor-has-approved-the-demand-of-bjp-biranchi-narayan/">राज्यपाल
ने भाजपा की मांग पर मुहर लगा दी है : बिरंची नारायण आग लगते ही हाइवा चालक वाहन को खड़ा कर भाग गया. इसके बाद तुरंत घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को दी गयी. लेकिन देखते देखते ट्रक में आग पूरी तरह लग गयी थी. घटना की सूचना पाकर गांधीनगर थाना पुलिस तथा सीआईएसएफ घटनास्थल पर पहुंची और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी. [wpse_comments_template]
बेरमो में शॉर्ट सर्किट से जला हाइवा ट्रक

Leave a Comment