: गांधी नर्सिंग कॉलेज में बीएससी के लिए 26 को मिलेगा नामांकन फॉर्म
मुखबिरी करके वन विभाग से पकड़वा दी थी लकड़ी
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक नवीन का पिकअप चालक था और वह लकड़ी कारोबार में मुखबिरी करके वन विभाग से लकड़ी पकड़वा दिया था. बिना काम का पैसा मांगता रहता था. हमेशा गाली गलौज करता रहता था. शंख मोड़ मांझा टोली घर से टूलु पंप, बल्ब, लकड़ी की चोरी कर ले जाता था. इससे नवीन बहुत गुस्से में था और मौके की तलाश में था. फिर योजना के तहत घटना 19 दिसंबर की शाम को उसे शंख मोड़ मांझा टोली आवास में बुलाया गया. उसके साथ आये युवक को घर जाने को कहा गया. उसके बाद मोटरसाइकिल में नवीन संतोष और हिबजूल पारासीमा गांव आये. इसे भी पढ़ें- चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-in-tantnagar-block-bdo-ordered-health-workers-to-do-100-vaccination-by-january-15/">चाईबासा: तांतनगर प्रखंड में बीडीओ ने स्वास्थ्य कर्मियों को 15 जनवरी तक 100 फीसदी वैक्सीनेशन करने का दिया आदेश सभी भोजन किए. मृतक को खांसी की दवा कोरेक्स दी. उसका वह आदि था. सोने के बाद मौका देख नवीन ने गांव के एक सहयोगी गुलाब उरांव को बुलाया और दोनों टांगी से मारकर उसकी हत्या कर दी. [wpse_comments_template]

Leave a Comment