Ranchi : राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) पर मोरहाबादी स्थित मारंग गोमके जयपाल एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम और बरियातू हॉकी स्टेडियम में झारखंड राज्य स्तरीय इंटर रेजिडेंशियल एवं डे बोर्डिंग सेंटर हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ.
बालिका वर्ग के मुकाबले
COE रांची ने आक्रामक खेल दिखाकर STC गुमला को 4-0 से हराया.
SAI रांची ने शानदार तालमेल के साथ KIC खूंटी को 7-0 से मात दी.
STC सिमडेगा ने मौके का फायदा उठाकर COE खूंटी को 3-1 से हराया.
रोमांचक मैच में STC बरियातू रांची ने अंतिम मिनट में गोल कर COE सिमडेगा को 2-1 से मात दी.
दिन का सबसे कड़ा मुकाबला SAI रांची और STC लचरागढ़ के बीच हुआ, जिसमें SAI रांची ने 1-0 से जीत दर्ज की.
बालक वर्ग के मुकाबले
COE रांची ने जोरदार खेल दिखाते हुए STC लातेहार को 6-0 से हराया.
सिमडेगा की टीम ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा और खुंटी को 8-2 से मात दी.
AI रांची ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए STC सिमडेगा को 3-0 से हराया.
दिन के आखिरी मुकाबले में STC गुमला ने KIC खुंटी को 2-0 से पराजित किया.
बैडमिंटन मुकाबले भी रहे खास
फर्स्ट राउंड के सिंगल्स मैच में हर्षित राज (COE), अनिकेत कुमार (रांची), सागर बंजारा (COE) और बादल नायक (COE) ने अपने विरोधियों को हराया, जबकि गिरिडीह के अंकित कुमार को हार का सामना करना पड़ा.
डीएवी नंदराज स्कूल में दो दिवसीय खेल महोत्सव
राष्ट्रीय खेल दिवस पर ही डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल, बरियातू में दो दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स कार्निवल 2025 की शुरुआत हुई. मुख्य अतिथि झारखंड सरकार की मंत्री डॉ. शिल्पी नेहा तिर्की, गेस्ट ऑफ ऑनर पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे, और कई शिक्षाविदों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और झंडोत्तोलन कर गुब्बारे उड़ाए.
क्या बोले अतिथि?
डॉ. शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा, खेल केवल शरीर को मजबूत नहीं करते बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना भी सिखाते हैं. राज्य सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि बच्चे और युवा खेलों में आगे बढ़ें.
आलोक कुमार दूबे ने कहा, पढ़ाई के साथ खेल भी उतना ही जरूरी हैं. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जीवन हमें सिखाता है कि खेल जीवन को सकारात्मक दिशा देते हैं.
स्कूल के प्रिंसिपल डॉ रवि प्रकाश तिवारी ने कहा, 600 से ज्यादा बच्चों ने इस महोत्सव में भाग लिया है. सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ शानदार प्रदर्शन करें, यही हमारी शुभकामना है.
विद्यालय परिसर में सुबह से ही चहल-पहल रही. बच्चे एथलेटिक्स, फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल जैसी प्रतियोगिताओं में पूरे जोश के साथ उतरे. अभिभावकों और शिक्षकों ने भी बड़ी संख्या में पहुंचकर बच्चों का हौसला बढ़ाया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment