Ranchi: हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) की बहुप्रतीक्षित वापसी के लिए मंच तैयार है. एचआईएल 2024-25 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 से 15 अक्टूबर तक दिल्ली के होटल हयात में होने वाली है. 7 साल के अंतराल के बाद वापसी कर रहे एचआईएल में पुरुष और पहली बार महिला लीग शामिल का आयोजन किया जा रहा है. एचआईएल में 8 पुरुषों की टीमें और 6 महिलाओं की टीमें शामिल होंगी, यह पहली बार होगा कि एक स्टैंडअलोन महिला लीग पुरुषों की प्रतियोगिता के साथ-साथ चलेगी. इस प्रतियोगिता के लिए 1000 से अधिक खिलाड़ियों कि नीलामी होगी. पुरुष खिलाड़ियों की नीलामी 13 और 14 अक्टूबर को होगी, जबकि महिला खिलाड़ियों की नीलामी 15 अक्टूबर को होगी. प्रत्येक टीम में 24 खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनमें 16 भारतीय खिलाड़ी (4 जूनियर खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से शामिल करना) और 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे. एचआईएल आधिकारिक तौर पर 28 दिसंबर 2024 को राउरकेला में एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होगा. मैच दो स्थान रांची में मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम और राउरकेला में बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे. महिला लीग का फाइनल 26 जनवरी 2025 को रांची में होगा और पुरुषों का फाइनल 1 फरवरी 2025 को राउरकेला में होगा.
इसे भी पढ़ें – छठ महापर्व पर जारी की जायेगी मंईयां योजना की चौथी किस्त, CM ने दी जानकारी
नीलामी में स्टार खिलाड़ी
पुरुषों की नीलामी पेरिस ओलंपिक में भारत की कांस्य पदक विजेता टीम के साथ शुरू होगी, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत सिंह, उप-कप्तान हार्दिक सिंह जैसे शीर्ष सितारे, मनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल होंगे. वहीं रूपिंदर पाल सिंह, बीरेंद्र लकड़ा और धर्मवीर सिंह जैसे पूर्व भारतीय हॉकी दिग्गजों ने भी इस प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण कराया है. इनके साथ आर्थर वैन डोरेन, अलेक्जेंडर हेंड्रिक्स, गोंजालो पेइलैट, जिप जानसेन, थिएरी ब्रिंकमैन और दयान कैसिएम सहित कइर् अंतर्राष्ट्रीय हॉकी आइकन पुरुष लीग में भाग लेंगे.
महिलाओं की नीलामी भारतीय महिला हॉकी टीम की शीर्ष खिलाड़ियों के साथ शुरू होगी, जिनमें अनुभवी गोलकीपर सविता, कप्तान सलीमा टेटे, उभरती सितारा और ड्रैग-फ्लिकर दीपिका, सबसे कैप्ड भारतीय महिला खिलाड़ी वंदना कटारिया और लालरेम्सियामी शामिल हैं. साथ ही योगिता बाली, लिलिमा मिंज और नमिता टोप्पो जैसे पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने भी नीलामी के लिए पंजीकरण कराया है. डेल्फ़िना मेरिनो, चार्लोट स्टेपनहॉर्स्ट, मारिया ग्रैनाटो, राचेल लिंच और नाइके लोरेंज सहित अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी ने भी पहली बार आयोजित एचआईएल महिला लीग के लिए पंजीकरण कराया है.
खिलाड़ियों की नीलामी का विवरण
घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभा के उल्लेखनीय संतुलन के साथ, एचआईएल 2024-25 नीलामी के लिए 1,000 से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है. प्रतियोगिता के लिए 400 से अधिक घरेलू पुरुष खिलाड़ी, 150 से अधिक विदेशी पुरुष खिलाड़ी, 250 से अधिक घरेलू महिला खिलाड़ी,70 से अधिक विदेशी महिला खिलाड़ी ने पंजीकरण कराया है. खिलाड़ियों को तीन आधार मूल्य श्रेणियों में विभाजित किया गया है. जिसमें दो लाख रुपए की श्रेणी में 600 से अधिक खिलाड़ी, पांच लाख रुपए की श्रेणी में 250 से अधिक खिलाड़ी दस लाख रुपए की श्रेणी में 250 से अधिक खिलाड़ियों का ब्रेकडाउन किया गया है.
इसे भी पढ़ें – रांची, धनबाद समेत 11 जिलों में पोस्टिंग चाहने वाले पुलिसकर्मियों के पास सुनहरा अवसर, करें ऑनलाइन आवेदन
Leave a Reply