Search

हॉकी रांची लीगः एजी झारखंड ने प्रभात तारा स्कूल को हराया

Ranchi: हॉकी झारखंड के सहयोग से हॉकी रांची द्वारा आयोजित हॉकी रांची लीग में गुरुवार को पुरुष वर्ग में एजी झारखंड की टीम ने जीत दर्ज की. लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में एजी झारखंड ने प्रभात तारा धुर्वा को 5-1 से हराया. एजी झारखंड की ओर से राकेश बर्मन और मसीह डांग ने दो-दो व शीतल तिर्की ने एक गोल दागा. वहीं प्रभात तारा स्कूल से एकमात्र गोल सिलास भेंगरा ने दागा. आयोजन को सफल बनाने में हॉकी रांची के माइकल लाल, जयंत केरकेट्टा, असरिता लकड़ा, मनोज प्रधान, करुणा पूर्ति, नोमिता टोप्पो, नीतू कुमारी, प्रमोद केरकेट्टा, डेनिस केरकेट्टा, अभिषेक साहू समेत अन्य लोग शामिल थे. पुरुष वर्ग का सेमीफाइनल 31 को पुरुष वर्ग के दोनों सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को खेले जाएंगे. पहला सेमीफाइनल एनटीएचए जमशेदपुर और फगुवा 11 के बीच होगी. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बापू क्लब व झारखंड 11 के खेला जाएगा.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp