Simdega : सिमडेगा के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में चल रहे 1st हॉकी सिमडेगा मास्टर्स कप 2025 (पुरुष वर्ग, 40 वर्ष से अधिक आयु) के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. चार मैचों में रेंगारी, मरियमपुर, सिमडेगा पूर्वी और बांसपहार कोचेडेगा ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली.
मैच परिणाम
- रेंगारी ने कुजूर ब्रदर्स को 3-2 से हराया.
- मरियमपुर ने EX MAN बीएसएफ को 5-2 से मात दी.
- सिमडेगा पूर्वी ने जोराम भोक्ता इलेवन को 2-0 से हराया.
- बांसपहार कोचेडेगा और सरांडो का मैच 3-3 से बराबर रहा, जिसे पेनाल्टी शूटआउट में बांसपहार ने 4-2 से जीत लिया.
इस तरह चारों टीमों ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली.
पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का जलवा
मैदान पर खेल देखने आए दर्शकों को पूर्व हॉकी सितारों का खेल भी देखने का मौका मिला. अंजलुस बीलूंग, चंद्रशेखर खलखो, बिरेंद्र लकड़ा, एलेक्सिस लकड़ा, एरिक लकड़ा, जोसेफ लुगुन और एल्याजर लकड़ा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने हुनर से माहौल रोमांचक बना दिया.
65 वर्षीय पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एलेक्सिस लकड़ा ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट से हम बड़े खिलाड़ी फिट रहते हैं और नई पीढ़ी भी प्रेरित होती है.
वहीं, चंद्रशेखर खलखो ने भावुक होकर कहा कि हम वर्षों बाद अपने पुराने साथियों के साथ खेल रहे हैं, यह अनुभव हमें हमारे युवा दिनों की याद दिला रहा है.
कल (बुधवार) के सेमीफाइनल मुकाबले
01:00 PM – रेंगारी बनाम बांसपहार कोचेडेगा
02:30 PM – मरियमपुर बनाम सिमडेगा पूर्वी
Leave a Comment