Kiriburu : हॉकी पश्चिम सिंहभूम के अध्यक्ष वीर सिंह मुंडा और सचिव जगदीप महाराणा को अगली हॉकी झारखंड के ऑल जेनरल बॉडी मीटिंग तक अपने-अपने पदों पर बने रहने का निद्रेश दिया गया है. यह निर्देश पांच सितंबर को रांची के मोरहाबादी स्थित जयपाल सिंह मुण्डा स्पोर्ट्स हाकी स्टेडियम के सभागार में हुई हॉकी झारखंड की ऑल जेनरल बॉडी मीटिंग में दिया गया.
जिले के विभिन्न शहरों में आयोजित होगी हॉकी लीग
इस संबंध में वीर सिंह मुंडा ने बताया कि पांच सितंबर को हुई बैठक में झारखंड के सभी जिलों के अध्यक्ष व सचिव के अलावे अन्य उच्च पदाधिकारी शामिल हुए थे. बैठक के बाद उक्त कमिटी द्वारा हमें और सचिव जगदीप महाराणा को अपने जिले में हॉकी खेल को बढ़ा़वा देने के लिए विशेष निर्देश दिये गये. वीर सिंह मुंडा ने कहा कि आने वाले दिनों में पश्चिम सिंहभूम जिले के विभिन्न शहरों में महिला व पुरुष हॉकी खेल को बढा़वा के लिए लीग मैच का आयोजन किये जायेंगे. इस खेल को भव्यता प्रदान करने के लिए औद्योगिक घरानों व सक्षम संस्थानों से मदद ली जायेगी ताकि हमारे जिले के खिलाड़ी बेहतर कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें. [wpse_comments_template]
Leave a Comment