Search

छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में एचओडी डॉ केके अखौरी सस्पेंड, जेल भेजे गए, दर्शनशास्त्र विभाग रहा बंद

[caption id="attachment_150158" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/ku-darshan1-300x202.jpg"

alt="" width="300" height="202" /> विभाग की चाबी एचओडी के पास रहने के कारण चतुर्थवर्गीय कर्मचारी भी क्लासरूम में बैठे.[/caption] Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग के एचओडी डॉ केके अखोरी द्वारा छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में एचओडी की गिरफ्तारी होने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया. मेडिकल जांच कराने के बाद एचओडी को जेल भेज दिया. इधर, एचओडी की गिरफ्तारी होने के बाद दर्शनशास्त्र विभाग मंगलवार को बंद रहा. मात्र 2 विद्यार्थी ही पहुंचे. शिक्षक नहीं होने के कारण वे भी वापस लौट गए. एचओडी के पास चाबी होने की वजह से विभाग नहीं खुला. विभाग में सिर्फ चपरासी ही पहुंचा. जो एक क्लास रूम में ही बैठकर रह गये. [caption id="attachment_150159" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/ku-darshan-300x142.jpg"

alt="" width="300" height="142" /> बंद पड़ा दर्शनशास्त्र विभाग.[/caption]

अनुशासन समिति की बैठक में लगी निलंबन पर मुहर

कोल्हान विश्वविद्यालय में मंगलवार को कुलपति प्रो गंगाधर पांडा की अध्यक्षता में अनुशासन समिति की एक बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस तरह का कार्य क्षमायोग्य नहीं है. सभी पहलुओं को जांच पड़ताल करने के बाद समिति ने सस्पेंड करने का निर्णय लिया. इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी गई है.

सोमवार को हुई थी घटना, छात्रा ने महिला थाना चाईबासा में कराया मामला दर्ज

विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग में सोमवार को अंतिम सेमेस्टर की छात्रा ने एचओडी पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने का आरोप लगाते हुए अन्य विद्यार्थियों और छात्र नेताओं के साथ हंगामा किया था. जिसके बाद थाना में मामला दर्ज कराया गया. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने एचओडी को गिरफ्तार कर रात भर मुफस्सिल थाना में रखा जिसके बाद मंगलवार को जेल भेज दिया.
अनुशासन समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से एचओडी को सस्पेंड करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा जांच विभागीय स्तर से शुरू कर दी गई है. इस तरह की घटना विश्वविद्यालय के लिए शर्मसार करनेवाला है. डॉ पीके पाणी, प्रवक्ता, कोल्हान विश्वविद्यालय
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp