लाख का इनामी उग्रवादी भीखन गंझू समेत दो गिरफ्तार, 26 मामलों में फरार व NIA का है मोस्ट वांटेड [caption id="attachment_270595" align="aligncenter" width="600"]
alt="होली की खुमारी: 60 लोग सड़क हादसे में घायल, करीब 12 लोगों की हुई मौत" width="600" height="400" /> रिम्स स्थित बरियातू टीओपी पुलिस शिविर में मृतकों के परिजन पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया पूरा कराने के लिए पहुंचे[/caption]
पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी में रखा गया है शव
रिम्स का इमरजेंसी विभाग होली में अलर्ट पर था. यहां सीनियर और जूनियर डॉक्टरों की तैनाती थी. तो वहीं नर्सें भी घायलों का इलाज करने के लिए मुस्तैद थी. लेकिन पिछले दो दिनों में होली की खुमारी ऐसी चढ़ी कि दर्जनों लोग सड़क हादसे में घायल हुए. घायलों का रिम्स के विभिन्न विभागों में इलाज चल रहा है. अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग, ऑर्थोपेडिक विभाग और सर्जरी विभाग में घायलों को भर्ती किया गया है. सड़क हादसे में घायल हुए लोगों के सर पर गंभीर चोट है. तो वहीं कुछ की हड्डियां भी टूटी है. जबकि इलाज के दौरान 12 लोगों की मौत हुई है. सभी शव को मॉर्चरी(शव गृह) में रखा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा. [caption id="attachment_270597" align="aligncenter" width="600"]alt="होली की खुमारी: 60 लोग सड़क हादसे में घायल, करीब 12 लोगों की हुई मौत" width="600" height="400" /> पोस्टमार्टम हाउस में वाहनों की कतार[/caption]
सड़क हादसे में इनकी हुई मौत
- मोगल महतो 80 साल, गोला, हेरमदगा गांव के रहने वाले है. परिजन ने बताया कि सड़क पार करने के दौरान गोला ब्लॉक के पास कोल्ड स्टोरेज के समीप स्कूटी सवार ने धक्का मार दिया. घटना होली के दिन शाम साढ़े 6 बजे घटी. इलाज के लिए रिम्स लाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. - विष्णु मंडल 41 साल सियाटांड़ गिरिडीह जिला के रहने वाले हैं. मोटरसाइकिल हादसे में घायल हुए. रिम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान विष्णु की मौत हो गयी. - बिंदेश्वर उरांव 16 साल गुमला जिले के भरनो प्रखंड के मकरा गांव का रहने वाला है. बिंदेश्वर उरांव बाइक के पीछे बैठा हुआ था. जबकि परमेश्वर उरांव गाड़ी चला रहे थे. होली के दिन के दो बजे सड़क दुर्घटना हुई. घटनास्थल पर परमेश्वर की मौत हो गयी. जबकि बिंदेश्वर का इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गयी. - गोपाल महतो 37 साल रांची जिले के सोनाहातू के कोंदा के रहने वाले हैं. होली के दिन बाइक दुर्घटना में घायल हुए. इलाज के दौरान रिम्स में मौत हुई. इसे भी पढ़ें – RMC">https://lagatar.in/rmc-accused-of-contesting-elections-by-giving-wrong-information-ward-38-councilor-deepak-kumar-lohra-became-free/">RMC: गलत जानकारी दे चुनाव लड़ने का आरोप, वार्ड 38 के पार्षद दीपक कुमार लोहरा हुए पद मुक्त [wpse_comments_template]

Leave a Comment