Search

ट्रेनों और बसों में दिखने लगा होली का असर, यात्रियों की बढ़ी भीड़

  • नियमित रूप से जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में भीड़
  • स्टेशनों पर कोरोना की जांच भी बढ़ाई गई
  • कोरोना के लेकर बरती जा रही सतर्कता
Ranchi: होलीबावजूद इसके रांची पटना जनशताब्दी और बिहार जाने वाली अन्य ट्रेनों में भीड़ देखी जा रही है. इसके अलावा रांची से खुलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में अपेक्षाकृत आने जाने वाले यात्रियों की उपलब्धता सामान्य है.

शनिवार को रांची होकर जाएगी दुर्ग स्पेशल

दक्षिण-पूर्व रेलवे ने इस बार रांची से बिहार जाने के लिए कोई भी होली स्पेशल ट्रेन की घोषणा नहीं की है. बावजूद इसके दुर्ग से पटना जा रही होली स्पेशल ट्रेन रांची से होकर गुजरेगी. यह ट्रेन रात को एक बजे रांची स्टेशन आएगी और 5 मिनट बाद पटना के लिए निकल जाएगी. इस ट्रेन में भी सीटें खाली है. यह ट्रेन दुर्ग से पटना के बीच शनिवार को मात्र एक फेरा लगाएगी. ट्रेन की वापसी रविवार की सुबह पटना से रांची होते हुए दुर्ग के लिए रवाना होगी. इसे भी पढ़ें- 50">https://lagatar.in/more-than-50-judges-transferred-know-which-districts-chief-district-judge-changed/43091/">50

से ज्यादा जजों का तबादला, जानें किन जिलों के प्रधान जिला जज बदले

हटिया-गोरखपुर स्पेशल रांची पटना स्पेशल ट्रेनों की सीटें खाली नहीं

नियमित रूप से चल रही स्पेशल ट्रेनों में पहले से ही बुकिंग है. शनिवार को रांची स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर भी बुकिंग कराने आए यात्रियों की भीड़ आम दिनों की अपेक्षा कम रही.

कोरोना के लेकर सतर्कता

रांची स्टेशन में कोरोना को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई है. प्रवेश द्वार पर ही राज्य सरकार की ओर से कोरोना टेस्ट की व्यवस्था की गई है. स्टेशन के अंदर में कतार बद्ध होकर यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है.

बसों में भी आवाजाही कम

रांची से धनबाद, टाटा, हजारीबाग, रामगढ़ और अन्य शहरों जाने वाली एसी बसों में भी यात्रियों की कमी रही. स्टैंड में बसों की आवाजाही का हिसाब रखने वाले रवि ने बताया कि यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर बसें अन्य शहरों की ओर जा रही है. हालांकि टाटा जाने वाली बसों में यात्रियों की संख्या करीब-करीब सामान्य रही. वहीं खादगढ़ा बस स्टैंड में राजधानी के आसपास वाले शहरों की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या सामान्य रही. लेकिन लंबी दूरी जाने वाली बसों में अगले दो दिन यात्रियों का टोटा है. बस ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह के मुताबिक आमतौर पर होली के दौरान बाहर जाने वाले लोग पहले ही निकल चुके हैं. त्योहार आने में अब केवल दो दिन शेष है.अब लोग त्योहार मनाने के मूड में है.लेकिन इस बार कोरोना के कारण यात्रियों की भीड़ पहले से ही कम है. https://lagatar.in/president-ramnath-kovinds-bypass-surgery-to-be-held-in-aiims-on-march-30/42986/

https://lagatar.in/jharkhands-blind-schools-will-be-upgraded-children-will-study-smart-club/43107/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp