Search

होली का त्यौहार आपसी भाईचारा एवं सद्भावना को बढ़ाता है : ममता देवी

Ramgarh: रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ की  विधायक ममता देवी और बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद शामिल हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटि के अध्यक्ष मुन्ना पासवान और संचालन राजेन्द्र चौधरी ने किया. इसे भी पढ़ें- विनोद">https://lagatar.in/vinod-kapri-asked-pm-modi-will-gujarat-files-not-stop-the-release-of-the-film/">विनोद

कापड़ी का पीएम मोदी से सवाल, गुजरात फाइल्स फिल्म की रिलीज तो नहीं रोकेंगे!          
ममता देवी ने कहा कि होली का त्यौहार हमें रंगों की तरह आपस में घुलना-मिलना सिखाता है. यह त्यौहार पुराने मतभेद मिटाकर आपस में एकजुट होकर रहने की सीख भी देता है. इस त्यौहार के माध्यम से आपसी भाईचारा एवं सद्भावना को बढ़ावा देता है. कहा कि समाज की बुराइयों से दूर रहकर त्यौहार मनाना चाहिए. अंबा प्रसाद ने सभी को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. कहा कि आपलोगों के हर सुख दुख में खड़ी हूं. आप सबों के हित में सदैव उपस्थित रहूंगी. मौके पर जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, खोगेंद्र साव, भीम साव, विधायक प्रतिनिधि मुकेश यादव, शांतनु मित्रा, पंकज तिवारी, सीपी संतन, केडी मिश्रा, दिनेश मुंडा, भोला दांगी और बजरंग महतो सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- इस्लामोफोबिया">https://lagatar.in/pakistan-supported-resolution-passed-in-un-on-islamophobia-india-france-opposed/">इस्लामोफोबिया

पर यूएन में पास हुआ पाकिस्तान समर्थित प्रस्ताव, भारत-फ्रांस ने किया विरोध          
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp