Search

होली का पर्व शांति और भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए : पुष्पा देवी

Manish Kumar Medininagar (Palamu): नौडीहा बाजार थाना परिसर मे होली और शबेबरात को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता विधायक पुष्पा देवी ने किया. इसका संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल ने किया. बैठक मे छतरपुर-पाटन के विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि होली का पर्व शांति और भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए. इसमें किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें. ताकि प्रशासन कार्रवाई कर सके. इसे भी पढ़ें-  उग्रवादी">https://lagatar.in/most-wanted-commander-of-militant-organization-tpc-arrested-bhikhan-ganjhu/">उग्रवादी

संगठन टीपीसी के मोस्ट वांटेड कमांडर भीखन गंझू गिरफ्तार         
विधायक ने कहा कि होली का पर्व असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक माना गया है. बीडीओ ने कहा कि दोनों समुदाय शांति से पर्व मनाएं. इस मौके पर पूर्व सांसद मनोज कुमार भुईयां, प्रखंड प्रमुख फुलवा देवी, सांसद प्रतिनिधि अमरेश कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव, राजद नेता आलोक यादव, रौशन कुमार सिंह, मुन्ना कुमार सिंह और  सुदमा प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  विनोद">https://lagatar.in/vinod-kapri-asked-pm-modi-will-gujarat-files-not-stop-the-release-of-the-film/">विनोद

कापड़ी का पीएम मोदी से सवाल, गुजरात फाइल्स फिल्म की रिलीज तो नहीं रोकेंगे!
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp