में सुरक्षाकर्मी और बीएसएफ के जवान के बीच नोकझोंक, इमरजेंसी विभाग में हंगामा
भुवनेश्वर में चल रहे कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है
वर्तमान में तीनों ही खिलाड़ी भुवनेश्वर में चल रहे कैंप में अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. भारतीय महिला हॉकी टीम ग्रुप D में है और इस टीम में मलयेशिया, जर्मनी और वेल्स की टीमें हैं. भारत का पहला मैच 2 अप्रैल को वेल्स के खिलाफ, 3 अप्रैल को जर्मनी के खिलाफ और 5 अप्रैल को मलयेशिया के खिलाफ होगा. तीनों खिलाड़ियों के चयन होने पर हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह, महासचिव विजय शंकर, शशिकांत प्रसाद,रजनीश कुमार,मनोज कोनबेगी, दशरथ महतो,असरिता लकड़ा,असुंता लकड़ा,प्रतिमा बरवा,तारिणी कुमारी, बिगन सोय,कांति बा सहित हॉकी झारखंड के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/cng-auto-instead-of-diesel-in-dhanbad/">धनबादमें अब डीजल की जगह सीएनजी ऑटो
झारखंड हॉकी के लिए बड़ी उपलब्धि
तीनों खिलाड़ियों के चयन होने पर हॉकी झारखंड के अध्यक्ष ने कहा कि यह झारखंड हॉकी के लिए बड़ी उपलब्धि है. इससे अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी. सलीमा की कप्तानी में भारतीय महिला हॉकी टीम कई प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी है. उम्मीद है इस बार भी यह टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. उपाध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने कहा कि तीनों ही खिलाड़ी बहुत ही प्रतिभावान हैं. इसे भी पढ़ें-होली">https://lagatar.in/government-office-will-remain-closed-on-march-18-and-19-on-holi-festival-personnel-issued-notification/">होलीपर्व पर 18 और 19 मार्च को बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय, कार्मिक ने जारी की अधिसूचना

Leave a Comment