Search

होली आपसी भेदभाव भूल कर एक रंग में रंगने का पर्व है : कमलेश कुमार सिंह

Anuj Kumar  Hussainabad (Palamu): हुसैनाबाद विधायक सह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह बुधवार को होली मिलन समारोह में शामिल हुए. हुसैनाबाद के टाउन हॉल में एनसीपी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल विधायक ने कहा कि होली आपसी कटूता और सभी भेदभाव को भूलाकर एक रंग में रंगने का पर्व है. उन्होंने लोगों से बुराई व अहंकार त्याग कर अच्छाई के रास्ते पर चलने की अपील की. उन्होंने आपसी भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील की. इसे भी पढ़ें-  उग्रवादी">https://lagatar.in/most-wanted-commander-of-militant-organization-tpc-arrested-bhikhan-ganjhu/">उग्रवादी

संगठन टीपीसी के मोस्ट वांटेड कमांडर भीखन गंझू गिरफ्तार         
एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता सूर्या सिंह ने कहा कि वह युवाओं की समस्याओं के प्रति गंभीर हैं. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजीत कुमार सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मन्नान खान, युवा के प्रदेश सचिव चंदन सिंह, पप्पू सिंह, ज़फर खान, जफरुद्दीन खान, धनंजय सिंह, रौनक सिंह, हसन खलीफा, अखिलेश सिंह, नितेश सिंह और जीशान हसन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- विनोद">https://lagatar.in/vinod-kapri-asked-pm-modi-will-gujarat-files-not-stop-the-release-of-the-film/">विनोद

कापड़ी का पीएम मोदी से सवाल, गुजरात फाइल्स फिल्म की रिलीज तो नहीं रोकेंगे!
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp