आने में बस अब एक दिन ही बचे हैं. इसको लेकर बाजारों में दुकानें सज गई हैं. बाजारों में रंगों से लेकर पिचकारी से फुटपाथों में दुकान लगी हुई हैं, लेकिन कोरोना और महंगाई से बाजार सुस्त है. साथ ही इस बार मार्केट में रंग, पिचकारी, मुखौटे, विग सारी चीजें मेड इन इंडिया की बिक्री हो रही हैं. पिछले सालों में जहां होली के बाजारों में चाईना का सामान हर जगह पर फैला हुआ था. वहीं मेड इन चाइना के सामान पर प्रतिबंध लगने से इस बार होली के बाजारों में मेड इन इंडिया">https://en.wikipedia.org/wiki/India">इंडिया
प्रोडक्ट छाया हुआ है. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhands-blind-schools-will-be-upgraded-children-will-study-smart-club/43107/">झारखंड
के नेत्रहीन विद्यालय होंगे अपग्रेड, स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे बच्चे
होली के बाजार में क्या है नया
alt="" width="400" height="600" />पुरुलिया रोड़ स्थित दुकानदार रिशु गुप्ता ने बताया कि होली पर पिचकारी, मल्टी कलर गुब्बारे, रंगों वाले स्प्रे चीन से ही आते हैं, लेकिन पिछले साल से ही चीन से आयात नहीं हो सकने के कारण चाइनीज पिचकारी, मुखौटे, रंग सहित कई सामान का स्टॉक बाजार में नहीं है. इसके कारण मेड इन इंडिया प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं. जो कि चाइनीज के मुकाबले 10 प्रतिशत महंगे हैं. उन्होंने बताया कि इस साल बाजार में नया पॉपर आया हुआ हैं. जो कि आम तौर पर बर्थ डे में उपयोग किया जाता हैं. इसमें खास यह है कि इसमें गुलाल निकलता हैं और यह मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है, जिसकी कीमत 120 रुपये हैं.
10 से 15 प्रतिशत तक कीमत में बढ़ोतरी
alt="" width="400" height="600" />थोक दुकानदारों ने बताया हैं कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण और महंगाई का साफ असर मार्केट पर दिख रहा है. इस बार मार्केट में सिर्फ मेड इन इंडिया पिचकारी ही है. हालांकि कीमतों में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. यह बढ़ोतरी प्लास्टिक की कीमत और माल भाड़ा से प्रभावित हुआ हैं. चाइनीज और देसी सामान की कीमत में 50 प्रतिशत तक का फर्क होता हैं. पिछले साल तक 30 रुपये में बिकने वाली पिचकारी इस बार 40 से 50 रुपये में मिल रहा है. किशोरगंज स्थित फुटपाथ दुकानदार ने बताया कि पिछले साल कोरोना की दस्तक से पहले ही चाइनीज पिचकारी मार्केट में आ गई थी. लेकिन पिछली बार भी मेड इन इंडिया रंग और पिचकारी की मजबूत दस्तक रही थी. https://lagatar.in/president-ramnath-kovinds-bypass-surgery-to-be-held-in-aiims-on-march-30/42986/
https://lagatar.in/jharkhands-blind-schools-will-be-upgraded-children-will-study-smart-club/43107/
https://lagatar.in/young-man-arrested-for-kidnapping-minor-both-worked-in-nursing-home/43085/
Leave a Comment