Search

जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा सहेली का होली मिलन समारोह संपन्न, शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने का आह्वान

Arun Kumar  Garhwa :  गढ़वा जिला मुख्यालय के स्थानीय ज्ञान निकेतन कान्वेंट स्कूल में जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा सहेली का होली मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा सहेली की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रितु जयसवाल ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद के उपाध्यक्ष मीरा पांडे नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अनीता दत्त ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-now-a-holiday-on-19th-government-offices-will-open-on-monday/">धनबाद

: अब 19 को भी अवकाश, सोमवार को खुलेंगे सरकारी कार्यालय इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती रितु जायसवाल ने होली को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का आह्वान किया.अतिथियों ने कहा कि हमारे देश में प्राचीन काल से ही बुराई पर अच्छाई की जीत की खुशी में होली खेली जा रही है. अतिथियों ने कहा कि पहले लोग प्राकृतिक रंग पलाश के फूलों से रंग बना कर होली खेलते थे. जिससे कोई नुकसान नहीं होता था. अतः सभी लोगों को आर्युवेदिक रंग अबीर गुलाल के रंग का प्रयोग करना चाहिए. जायन्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन ब्रांच 8 के पदाधिकारी एवं जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा सहेली के महिलाओं ने होली के गीत, संगीत एवं चुटकुले आदि के माध्यम से अपना मनोरंजन किया. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-police-did-flag-march-for-peace-and-order-on-holi-and-shab-e-barat/">बोकारो

: होली व शब-ए-बरात पर शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च गढ़वा सहेली की माला केशरी, रीता केशरी, रश्मि गुप्ता, सीमा केसरी, लता गुप्ता श्सुनीता केसरी सुषमा केसरी, रीना अग्रवाल, सीमा केसरी, संध्या केसरी, चांदनी केशरी, प्रियंका केशरी, कंचन जायसवाल,गुड़िया केशरी, जी, सीमा केशरी (सोना महल), रीना जायसवाल, ज्योति अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, बिमला केशरी, सारिका केशरी, ऊर्वशी शर्मा सहित अनेक सहेली सदस्य उपस्थित थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp