Ramgarh: पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बरकाकाना पुलिस ने नक्सल प्रभावित इलाके में ग्रामीणों के बीच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बच्चों और ग्रामीणों के साथ होली खेली. साथ ही उनके बीच मिठाइयां बांटी. बरकाकाना ओपी प्रभारी रोशन कुमार अपने दल-बल के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों से रूबरू हुए. इसे भी पढ़ें- प्रेमी">https://lagatar.in/woman-harassed-by-boyfriend-tried-to-commit-suicide-on-the-street-people-rushed-to-the-police-station/43168/">प्रेमी
से परेशान महिला ने सड़क पर खुदकुशी करने का किया प्रयास, लोगों ने पहुंचाया थाने बताते चलें कि बरकाकाना थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोड़ी अरमादाग, बारीडीह, जोबो, पाली, क्षेत्रो में पुलिस लोगों के बीच पहुंची. पुलिस ने लोगों से कहा कि पुलिस हमेशा आपके साथ है किसी भी तरह की परेशानियों पर आप पुलिस की सहायता ले सकते हैं. उन्होंने ग्रामीणों से अपील कि की वे लगातार मुख्यधारा से जुड़े रहें. https://youtu.be/1vhaiYs-lmo
बरकाकाना पुलिस का होली मिलन समारोह, बच्चों के बीच बांटी मिठाइयां

Leave a Comment