Ranchi : श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्रों ने एक-दूसरे को रंग लगाया और एक-दूसरे को होली की बधाई दी. आयोजन समिति के छात्रों ने सबसे पहले रंग लगाया, इसके बाद स्टेज के नीचे अन्य विद्यार्थी खड़े थे और कार्यक्रम शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. विद्यार्थी डीजे की धुन पर नाचने के लिए उत्साहित थे.
रंगों के पैकेट खोले गए और विद्यार्थियों के बीच बांटे गए. इसके बाद छात्रों ने एक-दूसरे पर रंग लगाना शुरू किया. होली की बधाई दी गई और सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर शुभकामनाएं दीं. होली के रंगों में रंगे विद्यार्थियों ने डीजे की धुन पर थिरकते हुए मस्ती की. कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक गाने बजाए गए और विद्यार्थी हाथ ऊपर किए ठुमकते हुए नाचने लगे.सभी वर्गों के विद्यार्थियों ने होली मिलन समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. होली को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा गया.