Ranchi : श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में पुंदाग, रांची स्थित श्री राधा-कृष्ण मंदिर में 10 मार्च को होली मिलन महोत्सव का भव्य आयोजन होगा. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
कार्यक्रम का विवरण
- – संत श्री स्वामी सदानंदजी महाराज के आगमन के पश्चात वृंदावन की होली के तर्ज पर होली मिलन महोत्सव का भव्य आयोजन श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवाधाम के प्रांगण में श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर के हाॅल में सोमवार को किया जायेगा.
- – इस दिन अपराह्न 3 बजे से शाम 6 बजे तक गुरु महाराज के सान्निध्य में फूलों और अबीर गुलाल की होली खेली जायेगी. साथ ही श्री राधा- कृष्ण का भव्य श्रृंगार, भजन-कीर्तन एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
- – कार्यक्रम समापन के पश्चात संतश्री अपने शिष्यों एवं आये हुए भक्तों के बीच प्रसाद वितरण करेंगे और सभी श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे.