प्रबंधन सीधे हाथ खड़ा कर देता है - रामाशंकर
एचईसी कर्मचारी रामाशंकर ने बताया कि प्रबंधन की तरफ से कर्मचारियों के प्रति काफी लापरवाही बरती जा रही है. अब तक कर्मचारियों को पूरे वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. जब भी एचईसी कर्मचारी वेतन न मिलने की बात लेकर प्रबंधन के पास जाते हैं, तब प्रबंधन सीधे हाथ खड़ा कर देता है. प्रबंधन का कहना है कि एचईसी के पास अभी पैसा नहीं है, जिस वजह से वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/holi-gift-to-jharkhand-hockey-three-players-from-jharkhand-selected-in-indian-team-for-fih-junior-world-cup/">झारखंडहॉकी को होली का तोहफा, FIH जूनियर वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में झारखंड के तीन खिलाड़ियों का चयन
इस बार की होली बेरंग गुजरेगी
रामाशंकर ने आगे बताया कि वेतन नहीं मिलने के कारण एचईसी कर्मचारियों को बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. वेतन न मिलने के कारण हमारी इस बार की होली भी बेरंग गुजरेगी. हमें अपने परिवार का भरण पोषण करने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. एसीसी प्रबंधन को कर्मचारियों से कोई मतलब नहीं है.दो महीने तक टूल डाउन स्ट्राइक किया था
बताते चलें कि एचईसी कर्मचारियों ने अपने बकाया वेतन को लेकर दिसंबर और जनवरी में लगातार दो महीने तक टूल डाउन स्ट्राइक किया था. जिसके बाद 7 फरवरी को एचईसी प्रबंधन के आग्रह पर कर्मचारियों ने स्ट्राइक समाप्त किया था. एचईसी प्रबंधन ने उस वक्त कर्मचारियों को कहा था कि हर माह डेढ़ महीने का वेतन भुगतान किया जाएगा. जिसके बाद कर्मचारी माने थे. मगर अब तक वैसा कुछ नहीं हुआ. अभी भी एचईसी कर्मचारियों का 5 माह का वेतन बकाया है. इसे भी पढ़ें – मैट्रिक">https://lagatar.in/matric-inter-exam-near-how-students-are-celebrating-holi-in-ranchi-hostels/">मैट्रिकइंटर की परीक्षा नजदीक, रांची के हॉस्टलों में कैसे मना रहे हैं विद्यार्थी होली [wpse_comments_template]

Leave a Comment