Search

झारखंड के व्यवसायिक शिक्षकों की होली इस वर्ष भी रहेगी फिकी, 8 माह से नहीं मिला है वेतन

Ranchi: झारखंड के सरकारी +2 विद्यालयों में कार्यरत व्यवसायिक प्रशिक्षकों की होली इस वर्ष भी फिकी रहेगी. जिसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची तथा आउटसोर्सिंग कंपनियां पूरी तरह जिम्मेवार है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के द्वारा व्यवसायिक शिक्षा को कंपनियों के द्वारा 2015 से ही संचालित किया जा रहा है. शुरुआत से ही कभी भी समय पर वेतन का भुगतान व्यवसायिक प्रशिक्षकों का नहीं किया गया है. जबकि इनका वेतन का भुगतान महीने के पहले सप्ताह में ही करने का प्रावधान है. बिना वेतन ही पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी उनकी होली फिकी रहनी तय है. इसके लिए सिर्फ और सिर्फ झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के अधिकारीगण जिम्मेवार हैं. क्योंकि इनलोगो के द्वारा ही कम्पनियों को मनमानी करने का पूरा छूट दिया गया है. जिसका परिणाम है कि होली जैसे पर्व के अवसर पर भी व्यवसायिक प्रशिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं किया गया. इसे भी पढ़ें-छप्पर">https://lagatar.in/chhapar-phad-earning-the-film-the-kashmir-files-is-about-to-enter-the-100-crore-club/">छप्पर

फाड़ कमाई : 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली है फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’
व्यवसायिक प्रशिक्षक संघ झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार,प्रदेश सचिव मिथिलेश कुमार पांडेय, उप सचिव रोजनिल तिग्गा,मनीषा तिगा,प्रदेश संगठन मंत्री समीर चन्द्र रझित, प्रवीन,कौशल किशोर,सुनील पांडेय,अन्नपूर्णा कुमारी,शाहिना परवीन,उर्मिला कुमारी,कहकशा परवीन,अमित कुमार,दीपक कुमार,प्रशांत पांडेय,सुमन पांडेय,फरजाना अतहर,सुमन कुमारी तथा झारखंड में कार्यरत समस्त व्यवसायिक प्रशिक्षकों का झारखंड सरकार तथा झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मांग है कि जल्द से जल्द बकाए वेतन का भुगतान एकमुश्त किया जाएं. साथ ही झारखंड के व्यवसायिक प्रशिक्षकों को समग्र शिक्षा में शामिल करते हुए आउटसोर्सिंग कंपनियों को बाहर कर हम सभी को ठेकेदारी प्रथा से मुक्त किया जाएं. ताकि हम सभी व्यवसायिक प्रशिक्षको को कम्पनियों की तानाशाही से छुटकारा मिल सके. इसे भी पढ़ें-मौसम">https://lagatar.in/weather-update-there-will-be-a-possibility-of-heat-wave-in-kolhan-from-march-22-there-will-be-an-unexpected-increase-in-temperature/">मौसम

अपडेट: 22 मार्च से कोल्हान में लू चलने की आशंका, तापमान में होगी अप्रत्याशित वृद्धि
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp