Search

होली सामाजिक समरसता को मजबूत करता है : DSJ

Santosh Pandey Medininagar (Palamu):  मेदिनीनगर में बुधवार को अधिवक्ता संघ का होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. पलामू के प्रथम जिला व सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. DSJ ने कहा कि होली सामाजिक समरसता को मजबूत करता है. यह आपसी प्रेम व सौहार्द का त्योहार है. कहा कि होली भारतीय संस्कृति की पहचान है. यह वर्ष सभी के लिए सुख, समृद्धि व शांति का पैगाम लेकर आया है. मौके पर अधिवक्ताओं के अनुरोध पर उन्होंने एक होली गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने कहा कि होली का त्योहार आपसी प्रेम व भाईचारे का त्योहार है. जिसे हम सभी मिलकर मनाते हैं. आपस में जो कटुता है उसे भुलाकर एक दूसरे के साथ होली खेलते हैं. अधिवक्ता संघ के महासचिव सुबोध कुमार सिन्हा ने कहा कि रंगों का त्योहार होली लोगों के लिए उत्साह और उमंग लेकर आया है. यह खुशी हमेशा बनी रहे. इसे भी पढ़ें-  उग्रवादी">https://lagatar.in/most-wanted-commander-of-militant-organization-tpc-arrested-bhikhan-ganjhu/">उग्रवादी

संगठन टीपीसी के मोस्ट वांटेड कमांडर भीखन गंझू गिरफ्तार         
कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता शिव कुमार तिवारी ने किया. इस मौके पर जिला और सत्र न्यायाधीश चतुर्थ पीएन पांडे, सीजेएम नीरूपम कुमार, संजय सिंह यादव, सतीश मुंडा, रितु कुजूर, मनोज कुमार, अधिवक्ता अखिलेश्वर प्रसाद, एसएससी देव, शशि भूषण दुबे, गिरजा प्रसाद सिंह, नंदलाल सिंह, अजय कुमार पांडे, बरुन सिंह, ललित शुक्ला, संतोष कुमार पांडे,  जयप्रकाश पाठक, दिवाकर दुबे, सत्यप्रकाश दुबे, प्रेमतोष सिंह और उमा शंकर पांडे समेत कई लोग मौजूद थे. मौके पर अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर व गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी. बता दें कि प्रत्येक वर्ष होली के अवसर पर अधिवक्ता संघ के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है. लेकिन बीते बर्ष करोना के कारण होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं किया जा सका था. इस बार धूमधाम के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें- विनोद">https://lagatar.in/vinod-kapri-asked-pm-modi-will-gujarat-files-not-stop-the-release-of-the-film/">विनोद

कापड़ी का पीएम मोदी से सवाल, गुजरात फाइल्स फिल्म की रिलीज तो नहीं रोकेंगे!   
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp