Ranchi : मोरहाबादी में गैंगस्टर कालू लामा की हत्या के बाद निषेधाज्ञा की वजह से यहां की फुटपाथ दुकानें पिछले 47 दिनों से बंद पड़ी हैं. यहां की दुकानों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना है. नगर निगम द्वारा रजिस्ट्री ऑफिस के पास इन दुकानों को शिफ्टिंग का काम जारी है. पर दूसरे दिन मात्र 20 दुकानें रजिस्ट्री ऑफिस के पास लग पाया. स्थिति यह है कि कुल दुकानों की तकरीबन 30% दुकानें ही नगर निगम द्वारा चिन्हित जगहों पर लग पाएंगी. बाकी दुकानों का क्या होगा, यह भविष्य के गर्भ में है. ऐसे में इन दुकानदारों की होली इस बार फीकी रहेगी.
सफाई के बाद अन्य दुकानें शिफ्ट की जा सकेगी
नव चिन्हित जगह के दूसरे स्थल रजिस्ट्री ऑफिस के पास बुधवार को तकरीबन 20 फुटपाथ दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगायी. निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई जेसीबी द्वारा एक पहर ही काम किया गया, जिस कारण अन्य दुकानें नहीं लग पायीं. सफाई एवं जमीन समतलीकरण का कार्य गुरुवार सुबह किया जाएगा, जिसके बाद ही अन्य दुकानें शिफ्ट की जा सकेगी.
नगर निगम से अपील
मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रोशन ने कहा कि हम नगर निगम से अपील करते हैं कि वह जल्द से जल्द हमारे लिए और जगह का चयन कर दुकानों को लगवाने की कृपा करे. 47 दिनों से दुकानों के बंद होने के कारण फुटपाथ दुकानदारों की माली स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है.
इसे भी पढ़ें – 21 मार्च को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं योगी, सोनिया-अखिलेश को भी न्योता