Ranchi: इस साल होलिका दहन 13 मार्च को होगा. जबकि होली का त्योहार 15 मार्च को मनाया जाएगा. 14 मार्च को स्नान दान की पूर्णिमा होने के कारण 15 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. मिथिला पंचांग के अनुसार, होलिका दहन रात्रि 10.47 के बाद होगा. वहीं होली का त्योहार 15 मार्च को मनाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें –राष्ट्रपति ने BIT मेसरा के प्लेटिनम जुबली समारोह में शिरकत की, कहा – झारखंड आना मेरे लिए घर आने के जैसा
होलिका दहन का समय
होलिका दहन भद्रा बाद रात्रि 10.44 बजे होगा. पंडित कौशल कुमार मिश्र ने बताया कि होलिका दहन के लिए भद्रा का समय महत्वपूर्ण है और इस बार यह समय रात्रि 10.44 बजे होगा.
अन्य महत्वपूर्ण तिथियां
• 3 मार्च: वैनायकी गणेश चतुर्थी का व्रत
• 10 मार्च: आमल की एकादशी
• 11 मार्च: भौम प्रदोष व्रत
• 13 मार्च: व्रत की पूर्णिमा और होलिका दहन
• 15 मार्च: होली का त्योहार
इसे भी पढ़ें – केजरीवाल केंद्रीय सतर्कता आयोग के पंजे में! शीशमहल को लेकर जांच का आदेश, PWD से रिपोर्ट तलब