13 मार्च को होगा होलिका दहन,14 मार्च को मनेगी होली

Ranchi : इस वर्ष होली पर्व उदयातिथि 15 मार्च को चैत्र कृष्ण पक्ष में पूरे भारत में मनाया जाएगा. होलिका दहन 13 मार्च को होगा, जो अच्छाई की जीत का प्रतीक होगा. ज्योतिषाचार्य आचार्य पंडित पुरुषोत्तम कृष्ण शास्त्री ने बताया कि प्रत्येक वर्ष फाल्गुन पूर्णिमा को होलिका दहन होता है. इस वर्ष फाल्गुन मास 13 मार्च को पड़ रहा है.सुबह 10:02 बजे के बाद पूर्णिमा तिथि प्रारंभ हो रही है, जो 14 मार्च को सुबह 11:11 तक मान्य रहेगी. होलिका दहन पूर्णिमा तिथि में भद्रा के अनुपस्थिति में होगा, क्योंकि भद्रा 13 मार्च की रात 10:37 बजे समाप्त हो जाएगी. "ॐ होलिकायै नमः" मंत्र का उच्चारण करने के बाद ही होलिका दहन किया जाएगा.
Leave a Comment