Search

13 मार्च को होगा होलिका दहन,14 मार्च को मनेगी होली

Ranchi : इस वर्ष होली पर्व उदयातिथि 15 मार्च को चैत्र कृष्ण पक्ष में पूरे भारत में मनाया जाएगा. होलिका दहन 13 मार्च को होगा, जो अच्छाई की जीत का प्रतीक होगा. ज्योतिषाचार्य आचार्य पंडित पुरुषोत्तम कृष्ण शास्त्री ने बताया कि प्रत्येक वर्ष फाल्गुन पूर्णिमा को होलिका दहन होता है. इस वर्ष फाल्गुन मास 13 मार्च को पड़ रहा है.सुबह 10:02 बजे के बाद पूर्णिमा तिथि प्रारंभ हो रही है, जो 14 मार्च को सुबह 11:11 तक मान्य रहेगी. होलिका दहन पूर्णिमा तिथि में भद्रा के अनुपस्थिति में होगा, क्योंकि भद्रा 13 मार्च की रात 10:37 बजे समाप्त हो जाएगी. "ॐ होलिकायै नमः" मंत्र का उच्चारण करने के बाद ही होलिका दहन किया जाएगा.

होलिका दहन में क्या करें?

  अपने ऊपर से काले तिल या नारियल को उल्टा उतारकर जलाने से भय और बाधाएं दूर होती हैं. • आग में कपूर और लौंग डालकर एवं सात बार परिक्रमा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है.

होलिका दहन में किए जाने वाले टोटके

  होलिका दहन की राख को ताबीज़ में बांधकर गले या हाथ में पहनने से बुरी शक्तियां दूर रहती हैं. • होलिका दहन की राख को शिवलिंग पर चढ़ाने से राहु-केतु की महादशा से मुक्ति मिलती है. • होलिका दहन की रात घर की उत्तर दिशा में शुद्ध घी का अखंड दीपक जलाने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं. • रात में कपूर में दो फूल वाले लौंग डालकर आरती करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. • होलिका दहन की अग्नि में लक्ष्मीजी का श्रीमंत्र का जाप करते हुए 108 लौंग डालने से धन संबंधित समस्याएं दूर हो जाती हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp