Search

बर्थडे से पांच दिन पहले हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेला लैंसबरी का निधन, 96 साल में ली अंतिम सांस

LagatarDesk : हॉलीवुड इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है. खबर यह है कि मशहूर एक्ट्रेस एंजेला लैंसबरी का निधन हो गया. एंजेला ने 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. दुख की बात यह है कि एंजेला अपने 97वें जन्मदिन से पांच दिन पहले ही दुनिया को अलविदा कह गयी. एंजेला लैंसबरी के निधन पर हॉलीवुड जगत में शोक की लहर है. परिवार वाले भी एंजेला लैंसबरी के अचानक जाने से सदमे में हैं. (पढ़ें, दुमका">https://lagatar.in/dumka-dead-body-of-tribal-girl-found-hanging-from-tree-was-missing-for-many-days/">दुमका

: फिर पेड़ से लटका मिला आदिवासी लड़की का शव, आ रही दुर्गंध)

सोने के बाद नींद से नहीं उठी एंजेला लैंसबरी

एंजेला लैंसबरी के निधन की जानकारी एक्ट्रेस के परिजनों ने दी. एक्ट्रेस के बेटे डेम एंजेला लैंसबरी ने बताया कि मंगलवार को उनकी मां (एंजेला लैंसबरी) अपने घर लॉस एंजेलिस में सो रही थीं. सोने के बाद वह नींद से उठी ही नहीं. डेम एंजेला लैंसबरी ने बताया कि ऐंजला लैंसबरी का अंतिम संस्कार पीटर शॉ (ऐंजला लैंसबरी के पति) करेंगे. एक्ट्रेस के तीन बच्चों एंथनी, डिएड्रे और डेविड हैं. इसके अलावा उनके तीन पोते पीटर, कैथरीन और इयान हैं. एंजेला ने अपने पीछे हंसता खेलता परिवार छोड़ गयी हैं. इसे भी पढ़ें : मौसम">https://lagatar.in/the-meteorological-department-had-announced-the-departure-of-monsoon-after-that-698-percent-more-rain/">मौसम

विभाग ने किया था मॉनसून की विदाई का ऐलान, पर यह क्या! उसके बाद हो गयी 698 फीसदी ज्यादा बारिश

टीवी सीरीज ‘मर्डरः सी रोट’ से घर-घर में बनायी अलग पहचान

बता दें कि एंजेला लैंसबरी ने करीब 8 दशक (80 साल) से हॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा रही थीं. उन्होंने विलेन, जासूस से लेकर कॉमिक तक के किरदार निभाये हैं. अमेरिकी टीवी सीरीज ‘मर्डरः सी रोट’ से एंजेला ने घर-घर में अपनी अलग पहचान बनायी है. टीवी सीरज में एंजेला ने क्राइम सॉल्व करने वाली मिस्टरियस लेखिका का किरदार निभा रही थीं. वहीं फिल्मों में भी एंजेला ने सपोर्टिंग रोल की वैल्यू को एक अलग मुकाम दिया. एंजेसा ने साल 1944 में आयी फिल्म `गैसलाइट’ से हॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने सांठगांठ करने वाली कॉकनी नाम की नौकरानी की भूमिका निभाई थी. इसे भी पढ़ें :रोलआउट">https://lagatar.in/even-after-rollout-5g-network-is-not-available-in-the-smartphone-the-government-called-an-emergency-meeting/">रोलआउट

के बाद भी स्मार्टफोन में नहीं मिल रहा 5G नेटवर्क, सरकार ने जतायी नाराजगी, बुलाई आपात बैठक

एंजेसा को लाइफटाइम अचीवमेंट ऑस्कर अवॉर्ड से किया गया था सम्मानित

एंजेला लैंसबरी ने साल 1945 में आयी ‘द पिक्चर ऑफ डोरियन ग्रे’ और 1962 में द मंचूरियन केंडिडेट में काम किया. उनको इन दोनों फिल्मों के लिए ऑस्कर अवॉर्ड का नॉमिनेशन मिला था. एंजेला को नवंबर 2013 में लाइफटाइम अचवीमेंट ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. ऑस्कर विजेता जेफ्री रश और एम्मा थॉम्पसन ने समारोह में लैंसबरी को ट्रिब्यूट दिया था.

एंजेला को मिल चुके हैं 5 टोनी अवॉर्ड

एंजेला लैंसबरी ने नेशनल वेलवेट (1944), द डार्क एट द टॉप ऑफ द स्टेयर्स (1960), बेडकॉब्स एंड ब्रूमस्टिक्स (1971) और द मिरर क्रैकड (1980) समेत कई फिल्मों में काम किया. एंजेला ने अलग-अलग परफॉर्मेंस के लिए 5 टोनी अवॉर्ड जीते. साल 2012 में ‘द बेस्ट मैन’ में एंजेला जेम्स अर्ल जोन्स के साथ नजर आयी थीं. इसे भी पढ़ें :तीन">https://lagatar.in/break-on-three-day-fall-sensex-up-294-points-asian-paints-shares-fell-1-78-percent/">तीन

दिनों की गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स में 294 अंकों की बढ़त, एशियन पेंट्स के शेयर 1.78 फीसदी लुढ़के
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp