Search

ट्रंप के इस फैसले पर इमोशनल हुई हॉलीवुड सिंगर सेलेना गोमेज,वीडियो वायरल

Lagatardesk : हॉलीवुड सिंगर सेलेना गोमेज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल हाल ही में सिंगर अपने इंस्टा स्टोरी पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है.इसके कैप्शन में लिखा. "मुझे माफ करें". इसके साथ उन्होंने एक मैक्सिकन फ्लैग का इमोजी भी लगाया था. इस वीडियो में वह फूट-फूटकर रोती नजर आ रही है. ">   दरअसल शेयर किए वीडियो में वे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के इमिग्रेशन क्रैकडाउन पर अपनी चिंता और दुख व्यक्त करती नजर आईं. वीडियो में सेलेना ने रोते हुए कहा, "मेरे लोग, बच्चे, सभी पर हमला हो रहा है. मैं इसे समझ नहीं पा रही हूं. मुझे बहुत दुख हो रहा है. मैं कुछ करना चाहती हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि क्या करूं मैं हर चीज करने की कोशिश करूंगी, वादा है"  

सेलेना ने डिलीट किया वीडियो

वीडियो पोस्ट करने के कुछ घंटों बाद, सेलेना ने इसे डिलीट कर दिया और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और मैसेज पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, जाहिर है लोगों के लिए सहानुभूति दिखाना ठीक नहीं है`. वहीं, आज सेलेना ने एक और पोस्ट शेयर कर लिखा और लिखा है, `ओह मिस्टर पार्कर, मिस्टर पार्कर. हंसी और धमकी के लिए धन्यवाद. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-1-55.jpg">

class="size-full wp-image-1006234 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-1-55.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> तो वहीं सेलेना गोमेज का यह लेटेस्ट वीडियो इमिग्रेशन और कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) द्वारा देशभर में की गई कार्रवाई के बाद आया है, कुछ दिनों में काफी लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 20 जनवरी को ट्रंप के पद पर वापस आने के बाद से यह सबसे बड़ा ऑपरेशन था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp