Search

नक्सल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा, गृह विभाग का आदेश जारी

Ranchi :  झारखंड में नक्सल हिंसा में मारे गए पांच लोगों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा. झारखंड के गृह, कारा एवं आपदा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

 

जारी आदेश के अनुसार, नक्सल हिंसा के इन पांचों पीड़ितों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की राशि बतौर मुआवजा प्रदान की जाएगी. यह पीड़ित चाईबासा, खूंटी, रांची और गुमला जिले के रहने वाले हैं.

इन पांच परिवारों को मिलेगा मुआवजा : 

  • - चाईबासा :  सीता मुंडा के पुत्र रतन मुंडा को एक लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा. सीता मुंडा की मृत्यु 27 मई 2018 को गुदड़ी क्षेत्र में नक्सल हिंसा में हुई थी.
  • - खूंटी  : एतवा कुंडलना के परिजन को एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. एतवा कुंडलना सात जुलाई 2019 को रनिया में हुई नक्सल हिंसा का शिकार हुए थे.
  • - चाईबासा : विक्रम होनहाना की पत्नी को एक लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा. विक्रम होनहाना की मौत 16 जून 2023 को गोइलकेरा में नक्सल हिंसा में हुई थी.
  • - रांची : राजेश मांझी की पत्नी को एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. राजेश मांझी छह अगस्त 2017 को तमाड़ क्षेत्र में नक्सल हिंसा में मारे गए थे.
  • - गुमला : सुमित केशरी की पत्नी को एक लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा. सुमित केशरी की मृत्यु 14 जनवरी 2023 को पालकोट में नक्सल हिंसा में हुई थी.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp