Search

गृह विभाग का आदेश, राज्य के जेलों में 624 पदों पर होगी नियुक्ति

Saurav Singh Ranchi : राज्य के जेलों में 624 पदों पर नियुक्ति होगी. इसको लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार रांची, हजारीबाग, दुमका और जमशेदपुर सेंट्रल जेल में कक्षपाल के 624 पदों पर भर्ती किया जायेगा. जिनमें पुरुषों के लिए 600 और महिलाओं के 24 पद रिक्त है. यह पद राज्य स्तरीय है. इस सभी पदों पर भूत पूर्व सैनिकों को नियुक्त किया है. यह नियुक्ति संविदा के आधार पर एक साल के लिए होगी. एक साल पूरा होने के बाद सेवा समाप्त कर दी जायेगी. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-in-a-state-of-intoxication-two-youths-sacrificed-a-6-year-old-child-said-god-had-said-in-a-dream/">दिल्ली

: नशे की हालत में दो युवकों ने 6 साल के बच्चे की चढ़ायी बलि, कहा- सपने में आकर भगवान ने कहा था

हर महीने मिलेंगे 20 हजार रूपया 

गृह विभाग के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अनुबंध के आधार पर नियुक्त किए गए भूतपूर्व सैनिकों को हर महीने 20 हजार रूपया वेतन दिया जाएगा. प्रत्येक वर्ष सेवा की अवधि के उपरांत निर्धारित मानदेय में 8% की बढ़ोतरी की जाएगी, इसके अलावा कोई राशि देय नहीं होगी. अनुबंध पर इन कर्मियों को एक वर्ष में केवल 20 दिनों का क्षतिपूर्ति अवकाश दिया जाएगा. इन्हें यात्रा भत्ता और दैनिक भत्ता सरकारी ड्यूटी के दौरान नियमानुसार दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें - पंजाबी">https://lagatar.in/deadly-attack-on-punjabi-singer-alfaz-hospitalized-in-critical-condition/">पंजाबी

सिंगर अल्फाज पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

किस दिन होगी नियुक्ति की प्रक्रिया 

  1.  बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार रांची में 12 अक्टूबर
  2. लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग में 28 अक्टूबर
  3. केंद्रीय कारा दुमका में 4 नवंबर
  4. केंद्रीय कारा जमशेदपुर में एक 11 नवंबर.
जो भूतपूर्व सैनिक पहले सैनिक अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधी कार्य कर चुके हैं, उन्हें इच्छानुसार कारा अस्पताल में सेवा ली जा सकती है, साथ ही ड्राइवर, कंप्यूटर ऑपरेटर की जानकारी रखने वाले भूतपूर्व सैनिक को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जायेगी. इसे भी पढ़ें - यूपी">https://lagatar.in/up-fire-breaks-out-at-durga-puja-pandal-in-bhadohi-64-people-scorched-3-dead/">यूपी

: भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग, 64 लोग झुलसे, 3 की मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp