Ranchi: धनबाद,पलामू और चतरा समेत अन्य जिलों के होम गार्ड जवानों को जबरिया रिटायर किए जाने के विरुद्ध हाईकोर्ट की शरण ली गई है. पिछले दिनों समय से पहले रिटायर किये गए होम गार्ड जवान राम लखन प्रसाद दास व अन्य ने हाईकोर्ट में जनहित यचिका दायर कर विभाग द्वारा जारी आदेश को रद्द करने की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि होम गार्ड के कई जवानों को 60 वर्ष की निर्धारित उम्र सीमा समाप्त होने से पहले ही होमगार्ड विभाग के द्वारा सेवानिवृत्ति कर दिया गया है. झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन और प्रार्थी राम लखन प्रसाद दास ने अधिवक्ता कुमार हर्ष के माध्यम से जनहित याचिका दायर की है. अभी यह जनहित याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं हुई है. इसे भी पढ़ें - सेवानिवृत्त">https://lagatar.in/retired-former-jharkhand-dgp-ajay-kumar-singh-and-dg-rk-mallick-given-farewell-in-jap-1/">सेवानिवृत्त
हो गये झारखंड के पूर्व डीजीपी अजय कुमार सिंह और डीजी आरके मल्लिक जैप-1 में दी गयी विदाई [wpse_comments_template]
जबरिया रिटायर किए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे होम गार्ड जवान

Leave a Comment