Search

होमगार्ड बहाली मामला : मुख्यमंत्री ने कहा- जांच प्रक्रिया अंतिम चरण में, सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र यथा शीघ्र

Hazaribagh : मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन ने कहा है कि होमगार्ड अभ्यर्थियों के मामले को लेकर सरकार संवेदनशील है. जांच प्रक्रिया अंतिम चरण में है. कुछ दिनों में नियम पूर्वक सफल हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंप दिया जायेगा. यह बात श्री सोरेन ने बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद से मुलाकात को दौरान कही. अंबा प्रसाद शुक्रवार को  होमगार्ड बहाली  को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की . मालूम हो कि कुछ दिनों पूर्व हजारीबाग उपायुक्त के द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया में कथित धांधली को लेकर पूरी प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया था. जिसके बाद होमगार्ड अभ्यर्थी लगातार करीब डेढ़ महीने से अधिक समय से समाहरणालय गेट के समीप भूख हड़ताल कर रहे थे. इसे भी पढ़ें-राशन">https://lagatar.in/270-beneficiaries-accused-of-not-giving-ration-for-five-months-against-the-ration-dealer/">राशन

डीलर के खिलाफ 270 लाभुकों ने पांच माह से राशन नहीं देने का लगाया आरोप

रोजगार से जोड़ने का अनुरोध

विधायक अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री से नियमानुसार सफल हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर रोजगार से जोड़ने को लेकर अनुरोध किया. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि अगर नियुक्ति प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी या धांधली की गयी है तो कुछ एक लोगों के द्वारा की गयी है. इस तरह से सभी अभ्यर्थियों को इसका खमियाजा भुगतना न पड़े. इसलिए नियम अनुसार सफल हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp