किट में है दवा
Bermo: कोरोना काल में गोमियावासियों के लिए एक अच्छी खबर है. गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा बुधवार से होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को राहत किट मिलना शुरू हो गया. बता दें कि सरकार द्वारा होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए एक विशेष किट तैयार किया गया है. जो मरीज संक्रमित है, उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है. वैसे मरीज अपने घर पर रहकर इलाज करा सकते हैं.
सहिया द्वारा दिया जा रहा है किट
इस संबंध में गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ एच बारला ने बताया कि जिला स्वास्थ्य केंद्र द्वारा आज से किट मिलना शुरू हुआ है. किट उपलब्ध होने के बाद यहां सहिया के माध्यम से मरीजों को घर-घर पहुंचाया जा रहा है. अब हर दिन रिपोर्ट के अनुसार उन्हें राहत किट दिया जाएगा.
बताया जाता है कि राहत किट में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए दवा का पूरा डोज है. इस किट के माध्यम से होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमित मरीजों को दवा दी जाती है. साथ ही उन्हें दवा सेवन की विधि भी बताई जाएगी. बता दें कि गोमिया के ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोग सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित हैं. शुरूआत में जब वे ठीक नहीं होते हैं तब अस्पताल जाकर कोविड जांच कराते हैं. उसके बाद वे परेशान हो जाते हैं. राहत किट मिलने से परेशानी दूर होगी.
Leave a Comment