से पाकुड़ एसपी को राहत, जानें कोर्ट ने क्या मौखिक हिदायत दी
रिम्स मेडिकल टीम का गठन, डॉक्टरों को किया गया तैनात
[caption id="attachment_519521" align="aligncenter" width="600"]alt="डॉ राजीव रंजन, पीआरओ, रिम्स" width="600" height="400" /> डॉ राजीव रंजन, पीआरओ, रिम्स[/caption] गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुए रिम्स ने मेडिकल टीम को तैनात किया है. रिम्स के पीआरओ डॉ राजीव रंजन ने कहा कि चार डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है. मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अजीत डुंगडुंग, सर्जरी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ संदीप, कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ प्रकाश कुमार, एनेस्थीसिया विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मुकेश कुमार टीम में शामिल हैं. साथ में इमरजेंसी दवाओं की व्यवस्था रखी गई है. वहीं प्रोटोकॉल के हिसाब से ब्लड की व्यवस्था भी रिम्स के ब्लड बैंक में करके रखा गया है. साथ ही कार्डियक एंबुलेंस को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को देखते हुए तैयार रखा गया है. इसे भी पढ़ें - एमसीडी">https://lagatar.in/mcd-mayor-election-sloganeering-scuffle-between-aap-bjp-councilors-regarding-swearing-in-of-alderman/">एमसीडी
मेयर चुनाव : मनोनीत पार्षदों के शपथग्रहण को लेकर आप-भाजपा पार्षदों में जूतम पैजार, नारेबाजी, धक्का मुक्की, कुर्सियां भी चलीं [wpse_comments_template]

Leave a Comment