Search

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,  यूपी में बसपा का वजूद कायम है, मिलेंगे मुसलमानों के वोट, आतंकवाद पर सपा–बसपा नरम

NewDelhi  : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि हम पूर्ण बहुमत से सत्ता में आयेंगे. हमें कि गठबंधन की कोई जरूरत नहीं है. बसपा ने अपनी प्रासंगिकता बनाई हुई है. उसे उत्तर प्रदेश में वोट मिलेंगे. कितनी सीट आयेगी यह नहीं मालूम, लेकिन वोट जरूर मिलेंगे. जाटव वोट उनके साथ रहेगा और उनके साथ मुसलमान भी काफी संख्या में जुड़े हुए हैं. काफी सीटों पर उन्‍हें मुस्लिम वोटरों का फायदा मिलेगा. अमित शाह न्यूज 18 से यूपी चुनाव को लेकर बात कर रहे थे. बता दें कि जब उनसे बसपा और भाजपा गठबंधन के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गठबंधन की कोई जरूरत नहीं है, हम पूर्ण बहुमत से सत्ता में आयेंगे.  साख ही कहा कि अच्छा काम करने के लिए बाद में सभी दलों के समर्थन की जरूरत होती है, यहां तक ​​कि सपा की भी जरूरत होती है. इसे भी पढ़ें : फरलो">https://lagatar.in/dera-chief-gurmeet-ram-released-on-furlough-threatened-by-khalistan-supporters-gets-z-category-security/">फरलो

पर रिहा डेरा प्रमुख गुरमीत राम को खालिस्तान समर्थकों से खतरा, जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली

बसपा की प्रासंगिकता खत्म नहीं हुई है

जानकारों का मानना है कि उत्तर प्रदेश मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच माना जा रहा है.  ऐसे में अमित शाह ने न्यूज 18 के के साथ खास बातचीत में बीएसपी को लेकर बड़ा बयान दिया. कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा की प्रासंगिकता खत्म नहीं हुई है. इससे  भाजपा को फायदा होगा या नहीं, यह पूछे जाने पर अमित शाह ने कहा, राजनीति में इस तरह का आंकलन नहीं लग सकता. यह सीट पर निर्भर करता है. लेकिन यह बात बिल्कुल सच नहीं है कि बीएसपी की प्रासंगिकता खत्म हुई है. इसे भी पढ़ें : Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-conflict-air-india-flight-took-off-to-bring-indians-from-ukraine/">Russia-Ukraine

Conflict : यूक्रेन से भारतीयों को लाने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट ने उड़ान भरी

लोगों को हम में उम्मीद नजर आने लगी है

भाजपा किन बड़े मुद्दों को लेकर इस चुनाव में लड़ रही है. इस सवाल पर अमित शाह ने कहा कि   पहला कानून और व्यवस्था. दूसरा, गरीब कल्याण. तीसरा विकास जिसमें पीने के पानी और बिजली तक पहुंच शामिल है. वहीं चौथा मुद्दा है उत्तर प्रदेश के प्रशासन में सुधार जो हमने किया है. जाति और वंश के आधार पर काम करने वाली सपा और बसपा सरकारों ने कभी लोगों की आवाज नहीं सुनी. कहा कि एक सरकार आयी..एक जाति के लिए काम किया, दूसरी सरकार ने दूसरी जाति के लिए काम किया. लोगों ने न्याय पाने की उम्मीद खो दी थी. लेकिन 2014 में मोदी जी के साथ बदलाव आने के बाद लोगों को हम में उम्मीद नजर आने लगी और हम उस पर खरे उतरे हैं.

 यूपी चुनाव में हिंदू बनाम मुस्लिम

क्या आप इस चुनाव को हिंदू बनाम मुस्लिम के तौर पर देखते हैं, क्योंकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस चुनाव को 80-20 की लड़ाई बताया है. अमित शाह ने इसे सिरे से नकारते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह चुनाव मुसलमानों, यादवों और हिंदुओं के बारे में है. हो सकता है सीएम योगी ने वोट प्रतिशत की बात की हो, ना कि मुस्लिम बनाम हिंदुओं की. वोटिंग पैटर्न को ध्रुवीकरण नहीं कहा जा सकता. हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है. हमने समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है.  इस चुनाव में ध्रुवीकरण हो रहा है लेकिन वो गरीबों और किसानों का हो रहा है. इसे भी पढ़ें :  पेगासस">https://lagatar.in/pegasus-espionage-controversy-committee-submitted-interim-report-to-supreme-court-review-of-report-possible-on-february-23/">पेगासस

जासूसी विवाद : विशेषज्ञों की समिति ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी अंतरिम रिपोर्ट,  23 फरवरी को रिपोर्ट की समीक्षा संभव

मुसलमानों को टिकट क्यों नहीं मिलते भाजपा में

पार्टी मुसलमानों को टिकट क्यों नहीं देती?  भारतीय जनता पार्टी का मुसलमानों से क्या संबंध है?  अमित शाह का जवाब था कि  मुसलमानों से वही संबंध है जो सरकार का एक भारतीय नागरिक और राजनीतिक दल के द् जिम्मेदार सदस्य के साथ है. लेकिन हमें यह भी देखना होगा कि चुनाव में वोट कौन देता है. यह जरूरत नहीं पॉलिटिकल कंडक्ट है. तो क्या चुनावों में जीत पाने के लिए ऐसा किया जाता है, इस पर अमित शाह ने कहा, बिल्कुल. लेकिन उसके बाद अगर उनकी तरक्की या विकास में कोई भेदभाव होता है तो वह हमें दोष दे सकते है. सरकार संविधान के सिद्धांतों पर काम करती है और सरकार जनता के वोटों से चुनी जाती है, जो उन्हें वोट देते हैं.

हिजाब विवाद पर बोले गृह मंत्री अमित शाह

कर्नाटक के हिजाब विवाद पर अपनी बात रखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, मेरा मानना है कि कि सभी धर्मों के लोगों को स्कूल के ड्रेस कोड मानना चाहिए. उन्होंने कहा, देश को आखिरकार संविधान के आधार पर चलना है. मेरी व्यक्तिगत राय तब तक ही रहती है जब तक कोर्ट फैसला नहीं देता. एक बार कोर्ट इस पर फैसला दे देती है तो मुझे और सभी को इसे स्वीकार करना चाहिए. लेकिन मैं अब भी व्यक्तिगत रूप से मानता हूं कि हर छात्र को स्कूल के ड्रेस कोड और यूनिफॉर्म के मुताबिक काम करना चाहिए.

UAPA  और POTA से जुड़े केस वापस लिये गये

अमित शाह ने इंटरव्यू में  आतंकवाद से जुड़े मामलों में नरमी बरतने को लेकर सपा और बसपा की सरकारों पर  निशाना साधा.  कहा कि  ऐसे 11 मामले आये, जब गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) और आतंकवाद रोकथाम अधिनियम (POTA) से जुड़े केस वापस लिये गये. देश में सुरक्षा को लेकर सपा और बसपा का क्या कहना है, इस पर उन्हें लोगों को जवाब देना होगा. क्या सिर्फ वोटबैंक के लिए यूएपीए और पोटा को वापस लिया गया. क्या दूसरे लोगों को वोट देने का अधिकार नहीं है? [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp