Ranchi: झारखंड के बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ किए गए साहसिक संघर्ष के लिए चार पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा. यह पुरस्कार गृह मंत्री अमित शाह के हाथों प्रदान किया जाएगा. इन अधिकारियों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ट नेतृत्व, संघर्ष और नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियानों में महत्वपूर्ण योगदान दिया. गृह मंत्री अमित शाह ने इन अधिकारियों के साहस और समर्पण की सराहना करते हुए उनकी कार्यशैली को देश भर के पुलिस बल के लिए एक प्रेरणा बताया.
इसे भी पढ़ें -निगम">https://lagatar.in/hearing-on-petition-filed-for-corporation-and-local-body-elections-now-on-7th-february/">निगम
और स्थानीय निकाय चुनाव के लिए दाखिल याचिका पर अब 7 फरवरी को सुनवाई सम्मानित होने वाले अधिकारी
- अंजनी अनजन, एसपी लातेहार - गौतम कुमार, अवर निरीक्षक - जमील अंसारी, अवर निरीक्षक - मनोहर राम, पुलिस जवान इसे भी पढ़ें -मोकामा">https://lagatar.in/mokama-firing-news-of-gangster-sonu-who-clashed-with-bahubali-anant-singh-surrendering-before-the-police/">मोकामा
फायरिंग : बाहुबली अनंत सिंह से भिड़नेवाले गैंगस्टर सोनू के पुलिस के सामने सरेंडर किये जाने की खबर [wpse_comments_template]
Leave a Comment