Ranchi: CPM के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि राज्यसभा में संविधान के 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित चर्चा के दौरान देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी की सीपीएम भर्त्सना करता है. गृहमंत्री द्वारा की गयी इस टिप्पणी से पूरे देश के लोग आक्रोशित हैं. क्योंकि संसद में जिस संविधान पर चर्चा हो रही थी डॉ अंबेडकर उसके निर्माता थे. यह टिप्पणी अमित शाह के मनुवादी सोच को बेनकाब करता है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अमित शाह के बचाव में यह कहना कि यह उनके द्वारा अचेतन में कहा गया है कोई मायने नहीं रखता है. इसलिए उन्हें कोई अधिकार नहीं है कि वे गृह मंत्री के पद पर बैठे रहें.
इसे भी पढ़ें – धक्का-मुक्की कांड पर सियासत गरमायी, BJP महिला सांसद बोलीं-जब राहुल क.. आये तो मैं असहज हो गयी