में बोली गुजरात सरकार- तीस्ता को मिला था पैसा, एक पार्टी के नेता के साथ हुई थी मीटिंग
प्रभावित व्यक्तियों को नशा से दूर किया जा सके
पत्र में लिखा गया है कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग को कम करना है. जिससे शिक्षा, नशा मुक्ति की ओर बढ़ाया जा सके. साथ ही प्रभावित व्यक्तियों को भी नशा से दूर किया जा सके. जिससे उसने परिवार वालों को लाभ मिल सके. केंद्र , राज्य सरकारों एवं गैर-सरकारी संगठनों को भी इसमें जोड़ने को कहा गया है. ताकि नशीली दवाओं पर निर्भर व्यक्तियों की पहचान हो सके. जिसके बाद नशीली दवाओं पर निर्भर लोगों को जागरूक किया जायेगा और उन्हें मुख्यधाराओं शिक्षा, उपचार से जोड़ा जा सके. पत्र में लिखा गया है कि देश भर में 500 से अधिक स्वैच्छिक संगठन हैं, जिन्हें NAPDDR योजना के तहत आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाती है.
इसे भी पढ़ें -दिवाली">https://lagatar.in/the-gift-of-jio-5g-will-be-available-on-diwali-announced-by-mukesh-ambani-in-the-annual-general-meeting/">दिवाली
पर मिलेगी जियो 5G की सौगात, मुकेश अंबानी ने सालाना आम बैठक में किया ऐलान
पर मिलेगी जियो 5G की सौगात, मुकेश अंबानी ने सालाना आम बैठक में किया ऐलान
राष्ट्रीय कार्ययोजना NAPDDR का कार्यान्वयन शुरू
बता दें कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने वर्ष 2018-2025 की अवधि के लिये नशीली दवाओं की मांग में कमी लाने हेतु राष्ट्रीय कार्ययोजना NAPDDR का कार्यान्वयन शुरू किया है. अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे की समस्या के निवारक के रूप में कार्य करना, लोगों को नशे की लत के बारे में जागरूक करना था. इस अभियान से जुड़े विभिन्न लोगों और संस्थाओं का क्षमता निर्माण, शैक्षणिक संस्थानों के साथ सकारात्मक साझेदारी तथा उपचार, पुनर्वास एवं परामर्श सुविधाओं में वृद्धि करना है.
इसे भी पढ़ें -कनाडा">https://lagatar.in/road-named-after-ar-rahman-in-canada-tweeted-and-said-heartfelt-thanks-for-such-an-honor/">कनाडा
में एआर रहमान के नाम पर सड़क, ट्वीट कर कहा-सम्मान के लिए दिल से धन्यवाद
में एआर रहमान के नाम पर सड़क, ट्वीट कर कहा-सम्मान के लिए दिल से धन्यवाद
[wpse_comments_template]

Leave a Comment