Ranchi : गृह मंत्रालय ने नशीले पदार्थों ( ड्रग्स) की नियंत्रित करने के लिए रांची डीसी का पत्र लिखा है. इसको लेकर नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन (NAPDDR) की नई गाइडलाइन जारी की गई है. पत्र में लिखा गया है कि शहर में हो रहे ड्रग सप्लाई को नियंत्रण में किया जाये.
इसे भी पढ़ें –SC में बोली गुजरात सरकार- तीस्ता को मिला था पैसा, एक पार्टी के नेता के साथ हुई थी मीटिंग
प्रभावित व्यक्तियों को नशा से दूर किया जा सके
पत्र में लिखा गया है कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग को कम करना है. जिससे शिक्षा, नशा मुक्ति की ओर बढ़ाया जा सके. साथ ही प्रभावित व्यक्तियों को भी नशा से दूर किया जा सके. जिससे उसने परिवार वालों को लाभ मिल सके. केंद्र , राज्य सरकारों एवं गैर-सरकारी संगठनों को भी इसमें जोड़ने को कहा गया है. ताकि नशीली दवाओं पर निर्भर व्यक्तियों की पहचान हो सके. जिसके बाद नशीली दवाओं पर निर्भर लोगों को जागरूक किया जायेगा और उन्हें मुख्यधाराओं शिक्षा, उपचार से जोड़ा जा सके. पत्र में लिखा गया है कि देश भर में 500 से अधिक स्वैच्छिक संगठन हैं, जिन्हें NAPDDR योजना के तहत आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाती है.