Search

अवैध अफीम की खेती को नष्ट करने को लेकर गृह सचिव और डीजीपी ने की बैठक, दिए निर्देश

Ranchi: जिले के बुंडू मेंअवैध अफीम की खेती के नष्ट करने को लेकर गृह सचिव और डीजीपी ने शुक्रवार को बैठक की. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने अफीम की खेती को पूरी तरह रोकने लिए के सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिए. गृह सचिव और डीजीपी ने विशेष रूप से उन सभी मामलों की समीक्षा की, जिसमें बड़े पैमाने में अवैध मादक पदार्थ बरामद हुए हैं. अवैध मादक पदार्थ का सेवन, खेती,व्यापार की रोकथाम के लिए व्यापक रूप से समीक्षा करते हुए संयुक्त रूप से कई दिशा निर्देश दिये गए. इसे भी पढ़ें -कोयला">https://lagatar.in/coal-minister-g-kishan-reddy-laid-the-foundation-stone-of-200-bed-super-specialty-hospital-in-kanke-2/">कोयला

मंत्री जी किशन रेड्डी ने कांके में 200 बिस्तरों वाले Super Specialty Hospital की आधारशिला रखी

वन विभाग और पुलिस आपसी समन्वय स्थापित कर करें कार्रवाई

गृह सचिव और डीजीपी ने कहा कि अवैध अफीम की खेती की रोकथाम के लिए संबंधित एजेंसी राजस्व विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग और पुलिस विभाग सूचना संकलन कर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए. संयुक्त रूप से अवैध अफीम की खेती किये जाने वाले जमीन (स्थल) सरकारी, रैयती एवं वन भूमि का पता लगाकर आवश्यकतानुसार कठोर कानूनी कार्रवाई करें. रांची और खूंटी जिला अफीम की खेती को लेकर सर्वाधिक प्रभावित जिला हैं. इन जिलों में अवैध अफीम की खेती की पूर्ण रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. प्रायः यह देखा गया है कि जिन भूमि में अफीम की खेती की जाती है, उसे विनष्टीकरण के बाद थाना में सनहा दर्ज किया जाता है, जो उचित नहीं है,जिस भी भूमि पर अवैध अफीम की खेती का विनष्टीकरण किया जाता है, तो उसके आलोक में निश्चित रूप से प्राथमिक दर्ज किया जाए.

विशेष शाखा और एनसीबी की सूचना पर करें कार्रवाई

विशेष शाखा और एनसीबी से प्राप्त सूचना के सत्यापन के बाद तुरंत कार्रवाई करना सुनिश्चित की जाए.यदि कोई थाना प्रभारी प्राप्त सूचना के आधार पर वांछित कार्रवाई नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए. मानकी, मुण्डा, मुखिया, जनप्रतिनिधियों एवं महिला समिति से सम्पर्क कर उनका सहयोग लेते हुए साथ ही ड्रोन कैमरा का प्रयोग कर सूचना संकलित करते हुए वांछित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. इसे भी पढ़ें -कुख्यात">https://lagatar.in/the-sword-of-arrest-hangs-on-notorious-sujit-sinhas-wife-riya/">कुख्यात

सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp