रांची, हजारीबाग, लातेहार और चतरा जिले के 34 थाना प्रभारियों से उनके काम से संबंधित लेंगे रिपोर्ट
Ranchi : झारखंड के गृह सचिव वंदना डाडेल और डीजीपी अनुराग गुप्ता मंगलवार को चतरा पहुंचे हैं. यहां जिला मुख्यालय में दोनों अधिकारी विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इस समीक्षा बैठक के दौरान गृह सचिव व डीजीपी रांची, चतरा, हजारीबाग और लातेहार जिले के 34 थाना प्रभारियों से उनके काम से संबंधित रिपोर्ट लेंगे. इस बैठक में आईजी अभियान, आईडी सीआईडी, आईजी स्पेशल ब्रांच, डीआईजी हजारीबाग, एटीएस एसपी और चतरा, लातेहार व हजारीबाग जिले के एसपी उपस्थित रहेंगे.
कारोबारियों को धमकी देने और कोयला व अन्य खनिज पदाथों के अवागमन पर रोक को लेकर करेंगे समीक्षा
कारोबारियों को धमकी देने और कोयला व अन्य खनिज पदाथों के अवागमन पर रोक मामले से संबंधित टॉप 10 कांडों की समीक्षा की जायेगी.
- – क्या जेल में बंद शातिर विकास तिवारी, अमन साहू और अमन श्रीवास्तव गिरोह के अपराधी, जो नियमित रूप से वसूली कर रहे हैं, उसको रोकने के लिए कारगर कदम उठाये जा रहे हैं.
- – जिन मोबाइल नंबरों से धमकी आदि दी जा रही है, उनके धारकों या प्रयोगकर्ताओं के विरूद्ध नियमित रूप से प्राथमिकी दर्ज हो रही है या नहीं.
- – इन कांडों में संलिप्त शातिर अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी ढंग से कुर्की जब्ती आदि की जा रही है या नहीं.
- -क्या इस प्रकार के शातिर अपराधियों के विरूद्ध डोसीयर आदि खोलने की कार्रवाई की जा रही है या नहीं.
एनडीपीएस से संबंधित सभी लंबित मामलों की करेंगे समीक्षा
एनडीपीएस से संबंधित सभी लंबित मामले (विशेष कर साल 2023 के और उसके पूर्व के हो) और लंबित क्यों चले आ रहे हैं. इसमें विशेष रूप से उन सभी मामलों की समीक्षा की जायेगी, जिसमें बड़े पैमाने पर नशीला पदार्थ की बरामदगी हुई है. इन सभी मामलों में फॉरवर्ड और बैकवर्ड गैंग की समीक्षा की जायेगी. इसके अलावा इन सभी मामलों में फरार अभियुक्तों का सत्यापन और गिरफ्तारी के अतिरिक्त कुर्की जब्ती हुई है या नहीं, यदि नहीं तो क्यों नहीं उसकी समीक्षा की जायेगी.
टॉप 10 केस की करेंगे समीक्षा
प्रत्येक जिला के इस क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण 10 कांडों के अनुसंधान की समीक्षा की जायेगी और जानने का प्रयास किया जायेगा कि इन कांडों के अनुसंधान में किनके द्वारा लापरवाही बरती गयी है और यदि अनुसंधान पूरा नहीं हुआ है तो इसका कारण क्या है. अभियुक्तों के चिन्हितकरण और गिरफ्तारी में क्या समीक्षाएं हो रही है.
अफीम की खेती पर करेंगे समीक्षा
क्या क्षेत्र में जहां-जहां अफीम की खेती हो रही है, उसकी सूचनाएं थाना प्रभारी को प्राप्त हो रही है. क्या थानेदारों द्वारा चौकीदारों से नियमित चौकीदारी परेड करवायी जा रही है. क्या वरीय नियंत्री अधिकारी एसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर द्वारा थानों पर बैठकर चौकीदारी परेड या अन्य सूत्रों से सूचना प्राप्त की जा रही है. क्या विशेष शाखा द्वारा दी गयी सूचना पर कोई कार्रवाई हो रही है. क्या विनिष्टिकरण के बाद प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.