Ranchi : राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय गोड्डा की स्थापना के बाद सृजित पदों पर वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1 करोड़ 76 लाख 54 हजार रुपए का आवंटन किया गया है. इस आवंटित राशि के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय गोड्डा के प्राचार्य होंगे. राशि के नियंत्री पदाधिकारी अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह होंगे.
इस मद में राशि खर्च की जायेगी
मद राशि
वेतन 7882000
संविदा भत्ता 5532000
कार्यालय व्यय 1000000
छात्रवृत्ति 840000
देशीय यात्रा व्यय 100000
सेमिनार 200000
आपूर्ति एवं सामग्री 500000
चिकित्सा आपूर्ति 500000
विधुत व्यय 200000
मोटर गाड़ी एवं मरम्मत 300000
रोगी पथ्य 200000
शैक्षणिक भ्रमण 200000
केंद्रीय निरीक्षण शुल्क 200000
इसे भी पढ़ें – दलालों के कब्जे में पलामू का एमएमसीएच, मरीजों को ऐसे बनाते हैं शिकार