Lagatardesk : हाल ही में रैपर हनी सिंग ने अपना एक नया गाना लॉन्च किया है. जिसका नाम `मैनियाक है.तो वहीं इस गाने को एक्ट्रेस ईशा गुप्ता पर फील्माया गया है. जिसमें पंजाबी के साथ भोजपुरी का तड़का डाला गया है.जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है.मैनियाक गाने को हनी ने कंपोज किया है.
https://www.instagram.com/reel/DGcPFyYhGVc/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14"> View this post on Instagram
https://www.instagram.com/reel/DGcPFyYhGVc/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
target="_blank" rel="noopener">A post shared by आदित्य 💫 (@_adityaa.999)
">
रागिनी विश्वकर्मा ने दी है आवाज
बता दें कि हनी सिंह के इस गाने का भोजपुरी हिस्सा ‘दिदिया के देवरा चढ़वले बाटे नजरी को रागिनी विश्वकर्मा ने अपनी अवाज दी है. जिसमें ईशा गुप्ता के किलर मूव्स देखने को मिल रही है. रागिनी एक नई सिंगर हैं. उन्हें अक्सर इंस्टाग्राम रील पर गाना गाते देखा गया है. लेकिन अब हनी सिंह के साथ काम करने के बाद रागिनी म्यूजिक इंडस्ट्री में अब एक बहुत बड़ी पहचान बना सकती हैं
इसके पहले भी रागिनी हो चुकी हैं वायरल
इंस्टाग्राम पर रागिनी विश्वकर्मा के पहले भी कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. ऐसा ही एक वीडियो ये भी था, जिसमें उन्हें ढोलक बजाते हुए गाना ‘पंखा कूलर से न गर्मी बुझाला’ को गाते हुए देखा गया था. तो वहीं इस गाने की शूटिंग दुबई में हुई है. सोशल मीडिया पर भी गाना जमकर वायरल हो रहा है. लोग इसे भरपूर प्यार दे रहे हैं. पूरे गाने में भोजपुरी के 2 लाइन ने धमाल मचा दिया है
Leave a Comment